Advertisement
कार्यसमिति में भाजपा बनायेगी आगे की रणनीति
पटना : पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मिशन 2019 के तहत राज्य की 40 लोकसभा सीटों पर जीत का गुरुमंत्र पर अमल दशहरा बाद शुरू हो जायेगा. अगले महीने की छह और सात तारीख को होनेवाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में इसकी पूरी रणनीति पर चर्चा होगी. फोकस उन […]
पटना : पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मिशन 2019 के तहत राज्य की 40 लोकसभा सीटों पर जीत का गुरुमंत्र पर अमल दशहरा बाद शुरू हो जायेगा. अगले महीने की छह और सात तारीख को होनेवाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में इसकी पूरी रणनीति पर चर्चा होगी. फोकस उन नौ सीटों पर अधिक होगी, जहां 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा और उस समय के सहयोगी दलों की हार हुई थी.
केंद्र की उपलब्धियों को जन-जन पहुंचाने का जिम्मा पार्टी के बड़े नेताओं से लेकर सामान्य कार्यकर्ताओं तक को दिया गया है. इसको लेकर नेताओं को टास्क भी मिला है. 2014 के लोकसभा चुनाव में राज्य की 40 सीटों में से भाजपा को 22 सीटों पर सफलता मिली थी. लोजपा को छह व रालोसपा को तीन सीटों पर सफलता मिली थी. यानी 31 सीटें खाते में आयी थीं.
राष्ट्रीय कार्यसमिति में रखे गये राजनीतिक प्रस्ताव पर यूपी के मुख्यमंत्री और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बोले. एक संदेश साफ यह भी है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार में भाजपा की रणनीति में सुशील मोदी मुख्य भूमिका निभायेंगे. प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय दो अक्तूबर से विधानसभा क्षेत्रों के के दौरे पर निकलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement