Advertisement
विकास कार्यों में तेजी लाये बीआरडीएस : श्रवण
पटना : ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार ग्रामीण विकास सेवा संघ के पदाधिकारी सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने में तत्परता लाएं. उन्होंने कहा कि गांवों के विकास में ग्रामीण विकास पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी […]
पटना : ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार ग्रामीण विकास सेवा संघ के पदाधिकारी सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने में तत्परता लाएं. उन्होंने कहा कि गांवों के विकास में ग्रामीण विकास पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी भी प्रखंड स्तर पर तैनात पदाधिकारियों पर है. मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना को समय पर उतारने की आवश्यकता है.
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार रविवार को अधिवेशन भवन में आयोजित बिहार ग्रामीण विकास पदाधिकारियों (बीआरडीएस) के प्रथम वार्षिक अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत हर घर में शौचालयों के निर्माण का काम हो या प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों का निर्माण, इसकी जिम्मेवारी बीआरडीएस पदाधिकारियों पर ही निर्भर है.
इस मौके पर संघ की ओर से चार सूत्री प्रस्ताव पारित किया गया. इस मौके पर संघ ने नये पदाधिकारियों का चुनाव किया गया. संघ के नये अध्यक्ष प्रशांत कुमार (पालीगंज) चुने गये, जबकि कुमार प्रशांत (रक्सौल), प्रेम राय (करायपशुराय) और पंकज उपाध्याय (रघुनाथपुर) को उपाध्यक्ष चुना गया. आनंद प्रकाश (राघोपुर) महासचिव, वहीं, राहुल कुमार मीडिया पदाधिकारी चुने गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement