मोकामा : गंगा नदी में डूबने से शुक्रवार को दो स्कूली छात्रें की जान चली गयी. यह हादसा मोकामा थाना के शिवनार महादेव स्थान घाट पर हुआ. मृतकों में शिवनार वार्ड संख्या छह निवासी अनुराज मानस (14 वर्ष, पिता कृष्णनंदन प्रसाद) और मोहम्मद सोनू (15 वर्ष, पिता महरुम मोहम्मद दाहुद) शामिल हैं. बताया जा रहा है कि सुबह 10 बजे गंगा में नहाने के दौरान दोनों छात्र गहरे पानी में डूबने लगे. घाट पर मौजूद महिलाओं के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोग दौड़े,
लेकिन लोगों के पहुंचने से पहले ही दोनों डूब गये. हादसे के बाद गंगा तट पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने स्थानीय मछुआरों की मदद से शवों की तलाश शुरू की. सीओ जयकृष्ण प्रसाद व थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव में जुट गये. तकरीबन दो घंटे तक खोजबीन के बाद शवों को बरामद कर लिया गया.
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख मुआवजे की घोषणा की. जिप सदस्य रामदेव यादव, सांसद प्रतिनिधि भोला सिंह, राममोहित पासवान आदि ने मृतक के परिजनों से मिल कर शोक संवेदना व्यक्त की.