यह योजना दिसंबर महीने तक ही प्रभावी है. ऐसी स्थिति में इसका प्रचार-प्रसार ज्यादा से ज्यादा जगहों और अधिक संख्या में लोगों के बीच करने के लिए कहा गया. प्रधानमंत्री आवास सह ऋण अनुदान योजना के तहत शहरी क्षेत्र के 6 से 18 लाख वार्षिक आय वाले लोग 6 से 12 लाख तक का कर्ज ले सकते हैं.
Advertisement
पीएम आवास योजना में बैंक लाएं तेजी : मोदी
पटना: प्रधानमंत्री आवास योजना की मौजूदा स्थिति की समीक्षा डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में की. बैंक अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि इस योजना के तहत लोगों को लाभ देने में खासतौर से रुचि दिखायें. बैठक में यह बात सामने […]
पटना: प्रधानमंत्री आवास योजना की मौजूदा स्थिति की समीक्षा डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में की. बैंक अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि इस योजना के तहत लोगों को लाभ देने में खासतौर से रुचि दिखायें. बैठक में यह बात सामने आयी कि अब तक इस योजना के तहत महज 86 लोगों को ही ऋण दिया गया है.
इको टूरिज्म को बढ़ावा देगी सरकार : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सरकार वाल्मीकिनगर व्याध्र आश्रयणी में इको टूरिज्म को बढ़ावा देगी. वहीं, गांगेय डाॅल्फीन अभयारण्य भागलपुर-बटेश्वर स्थान से बिक्रमशिला तक नौका बिहार का एक पैकेज सरकार अगले महीने लांच करेगी. उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुंगेर के भीम बांध स्थित गर्म कुंड को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने व राजगीर सफारी के विकास कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement