12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीईटी का रिजल्ट जारी : पेपर वन में 16% व पेपर टू में 18% पास

पटना: बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा (टीईटी), 2017 का रिजल्ट गुरुवार को बिहार बोर्ड की वेबसाइट bsebonline.net पर जारी कर दिया गया. पेपर वन (1-5 क्लास के लिए) में 16.07%, तो पेपर टू (6-8 क्लास के लिए) में 17.84% परीक्षार्थी सफल रहे. यह रिजल्ट www.biharboard.ac.in पर भी अपलोड है. परीक्षार्थी वेबसाइट पर अपना रॉल […]

पटना: बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा (टीईटी), 2017 का रिजल्ट गुरुवार को बिहार बोर्ड की वेबसाइट bsebonline.net पर जारी कर दिया गया. पेपर वन (1-5 क्लास के लिए) में 16.07%, तो पेपर टू (6-8 क्लास के लिए) में 17.84% परीक्षार्थी सफल रहे. यह रिजल्ट www.biharboard.ac.in पर भी अपलोड है. परीक्षार्थी वेबसाइट पर अपना रॉल नंबर डाल कर रिजल्ट देख सकते हैं.

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि पेपर वन में पास होने वालों की संख्या 7,038 है. इनमें 5,160 पुरुष और 1,878 महिलाएं हैं. वहीं, 1,954 परीक्षार्थियों का रिजल्ट पेंडिंग है. कुल 49,488 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि 43,749 ने दी परीक्षा दी. वहीं, 5,694 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे. 10 परीक्षार्थियों को कदाचार में संलिप्त पाये जाने पर निष्कासित किया गया था.
पेपर टू की परीक्षा पास होने वालों की संख्या 30,113 है, जिनमें 20,805 पुरुष और 9,308 महिलाएं हैं. वहीं, 9,397 अभ्यर्थियों का रिजल्ट पेंडिंग है. कुल 1,91,164 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि इनमें 1,68,761 ने ही परीक्षा दी. वहीं, 22,402 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे. 30 को कदाचार में संलिप्त पाये जाने पर परीक्षा से निष्कासित किया गया था. मालूम हो कि टीइटी 23 जुलाई को पूरे बिहार भर में लिया गया था. परीक्षा का कटऑफ प्रतिशत सामान्य वर्ग के लिए 60%, बीसी वन और टू के लिए 55% और एससी और एसटी एवं पीएच वर्ग के लिए 50%है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें