खासकर जमीन के दाखिल-खारिज, रसीद कटाने, नक्शा सहित अन्य कागजात को लेने में लोगों की परेशानी को दूर करने की कोशिश हो रही है. मंत्री ने इस बात से कतई इनकार नहीं किया कि जमीन की रसीद कटाने, मापी कराने को लेकर काफी समस्या होती है. जमीन की मापी नहीं होने से विवाद काफी बढ़ता है. उन्होंने कहा कि इन समस्याओं के निराकरण को लेकर सरकार गंभीर है. विभाग ने राजस्व कर्मचारी व अमीन के रिक्त पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी है. दिसंबर से पहले 4353 राजस्व कर्मचारियों व 1534 अमीनों की नियुक्ति हो जायेगी.
Advertisement
मंत्री रामनारायण मंडल बोले, दिसंबर से पहले 4353 राजस्व कर्मचारियों व 1534 अमीनों की नियुक्ति होगी
राजस्व व भूमि सुधार मंत्री राम नारायण मंडल गुरुवार को प्रभात खबर कार्यालय आये. राजस्व कर्मचारी व अमीन बहाली के अलावा जमीन विवाद सहित अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए किये जा रहे प्रयासों को लेकर हमारे संवाददाता प्रमोद झा ने उनसे विस्तृत बातचीत की. पटना. प्रभात खबर के पटना कार्यालय पहुंचे राजस्व व भूमि […]
राजस्व व भूमि सुधार मंत्री राम नारायण मंडल गुरुवार को प्रभात खबर कार्यालय आये. राजस्व कर्मचारी व अमीन बहाली के अलावा जमीन विवाद सहित अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए किये जा रहे प्रयासों को लेकर हमारे संवाददाता प्रमोद झा ने उनसे विस्तृत बातचीत की.
पटना. प्रभात खबर के पटना कार्यालय पहुंचे राजस्व व भूमि सुधार मंत्री राम नारायण मंडल ने साफ तौर पर कहा कि वे किसान, रैयत, आम लोगों से यह सुनने की इच्छा रखते हैं कि उनका जमीन संबंधी काम पहले की तुलना में आसानी से हो गया. इस दिशा में वे अधिकारियों के साथ लगातार प्रयास कर समस्याओं के निष्पादन के लिए काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पहले दो या दो से अधिक पंचायतों को मिला कर एक राजस्व हलका बनाया गया था. अब लोगों की सुविधा के लिए सभी पंचायतों को राजस्व हलका के रूप में चिह्नित किया गया है. सभी पंचायतों में राजस्व कर्मचारी की पदस्थापना को लेकर 4353 राजस्व कर्मचारियों की नियुक्ति की अधियाचना बिहार कर्मचारी चयन आयोग को भेजी गयी है.
अब पांच पंचायतों पर एक अमीन
मंत्री ने कहा कि पहले एक अंचल में एक अमीन होते थे. रैयती जमीन की मापी समय से नहीं होने के कारण जमीन विवाद के मामलों में काफी वृद्धि हो रही है. इस वजह से नयी व्यवस्था के तहत पांच पंचायतों के लिए एक अमीन पदस्थापित करने की व्यवस्था की गयी है. अभी अमीन के 1534 पद रिक्त हैं. इन पदों को भरने के लिए परीक्षा लेने का दायित्व बिहार संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद को सौंपा गया है. इनकी नियुक्ति होने से बड़ी समस्याएं दूर होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement