Advertisement
छात्रों का इस्लामिया बीएड कॉलेज में हंगामा
फुलवारीशरीफ. छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फाॅर्म भरने में अधिक राशि लेन पर बुधवार को इस्लामिया बीएड काॅलेज में हंगामा किया. छात्रों ने आधा घंटा तक इसापुर रोड को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और हंगामा कर रहे छात्र- छात्राओं को शांत कराया. छात्रों ने बताया कि इस्लामिया बीएड काॅलेज प्रशासन फाॅर्म […]
फुलवारीशरीफ. छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फाॅर्म भरने में अधिक राशि लेन पर बुधवार को इस्लामिया बीएड काॅलेज में हंगामा किया. छात्रों ने आधा घंटा तक इसापुर रोड को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और हंगामा कर रहे छात्र- छात्राओं को शांत कराया. छात्रों ने बताया कि इस्लामिया बीएड काॅलेज प्रशासन फाॅर्म भरने के एवज में अधिक रुपये ले रहा है, जबकि रसीद कम का दिया जा रहा है. इस बात पर छात्र उग्र हो गये और हंगामा करने लगे.
उधर, इस्लामिया बीएड काॅलेज के निदेशक प्रमुख खुर्शीद हसन ने बताया कि सत्र 2016-2018 के छात्रों ने हंगामा किया है. इस सत्र में 80 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फाॅर्म भर दिया है. शेष 20 प्रतिशत वैसे छात्र हैं, जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम है. यही लोग हंगामा कर रहे थे. इन लोगों से शपथ पत्र मांगा गया कि क्लास किस कारण नहीं किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement