Advertisement
दो घंटे शटडाउन, फिर फ्यूज कॉल ने किया परेशान
पटना. तीखी गर्मी, उमस और उसमें बिजली का गुल होना, मंगलवार की दोपहर गोविंद मित्रा रोड के लोगों के लिए बहुत परेशानी भरा था. दोपहर 11 से 1 बजे तक पीएमसीएच पावर सब स्टेशन की तरफ से बिजली की आपूर्ति बंद होने से शटडाउन होने की पूर्व सूचना दी गई थी. लेकिन शटडाउन एक घंटे […]
पटना. तीखी गर्मी, उमस और उसमें बिजली का गुल होना, मंगलवार की दोपहर गोविंद मित्रा रोड के लोगों के लिए बहुत परेशानी भरा था. दोपहर 11 से 1 बजे तक पीएमसीएच पावर सब स्टेशन की तरफ से बिजली की आपूर्ति बंद होने से शटडाउन होने की पूर्व सूचना दी गई थी. लेकिन शटडाउन एक घंटे लेट से हुआ और 1 की जगह 2 बजे तक रहा. अशोक राजपथ और सिविल कोर्ट फीडर में सुबह 7.30 से 9.00 बजे तक डेढ़ घंटे बिजली की आपूर्ति बंद रहा.
आज यहां होगी कटौती
दोपहर 12 से 2 बजे : गुलजारबाग, गायघाट त्रिपोलिया, अजीमाबाद, बिस्कोमान, विकास कॉलोनी, महावीर कॉलोनी, आदिवासी कॉलोनी, चौधरी टोला, सुल्तानगंज, महाराजगंज, पश्चिम दरवाजा, सिटी चौक, आलमगंज, डंका इमली, चली टोला, घसियारी गली, सादिकपुर, मीना बाजार, संदलपुर, एनएमसीएच, पंचवटी नगर, सैदपुर, रामपुर, बाजार समिति, मुसल्लहपुर, शाहगंज, भिखना पहाड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement