Advertisement
पटना : गंगा तट से बालू बरामद, दो गिरफ्तार
पटना सिटी. सुल्तानगंज थाना पुलिस ने गंगा तट पर संग्रहित बालू बरामद किया है, जो ट्रैक्टर पर लादा जा रहा था. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी मनोज कुमार अंबष्ठ के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि […]
पटना सिटी. सुल्तानगंज थाना पुलिस ने गंगा तट पर संग्रहित बालू बरामद किया है, जो ट्रैक्टर पर लादा जा रहा था. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी मनोज कुमार अंबष्ठ के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जमादार रहमत हुसैन बीते दिन गश्ती पर थे, तभी सूचना मिली की घघा घाट पर नाव से बालू उतारा जा रहा है.
इसके बाद जब वहां पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे तो देखा कि नाव की बालू उतार तट पर संग्रह किया जा रहा है. कुछ मजदूर ट्रैक्टर पर लाद रहे है. हालांकि पुलिस दल को देखते ही नाविक नाव लेकर फरार हो गया, जबकि बालू लाद रहे श्रमिक भी फरार हो गये, जबकि एक श्रमिक सुजीत कुमार को पकड़ा गया, साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ में घघा घाट निवासी सुजीत ने बताया कि नाव से बालू उतार कर गंगा किनारे संग्रह करने का काम साथ रहे वैशाली के तेसरिया दियारा निवासी पंकज के कहने पर. पूछताछ में पकड़े गये पंकज ने पुलिस को बताया कि वो नाव से बालू मंगा ट्रैक्टर पर लदवा कर बेचने का काम करता है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसके आलोक में 800 घनफीट बालू व ट्रैक्टर को जब्त करने के साथ गिरफ्तार पंकज व सुजीत को जेल भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement