मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले चकिया थाना अन्तर्गत ओझा टोला चौक के पास आज टाटा मैजिक वाहन के सड़क किनारे खडे ट्रक से टकरा जाने के कारण टाटा मैजिक वाहन में सवार छह यात्रियों की मौत हो गयी और 12 अन्य घायल हो गये.
चकिया थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों की तत्काल पहचान नहीं हो पायी है. दुर्घटना रताहिर पेट्रोल पंप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर हुई. दुर्घटना में घायल हुये लोगों में से नौ की गंभीर स्थिति को देखते हुये उन्हें इलाज के लिये मुजफ्फरपुर जिला स्थित श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर किया गया है. बाकी अन्य घायलों को इलाज के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.