19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भड़का आक्रोश. पीजी परीक्षा में छह परीक्षार्थी निष्कासित

पटना: पटना कॉलेज में बुधवार को उस समय छात्रों ने हंगामा शुरू किया, जब छह परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. 5 बजे से हंगामा शुरू होने के बाद लगभग तीन घंटे तक हंगामा होता रहा. निष्कासित किये जाने वाले परीक्षार्थी में तीन लड़कियां भी थीं. कॉलेज में पीजी वोकेशनल कोर्स की परीक्षा […]

पटना: पटना कॉलेज में बुधवार को उस समय छात्रों ने हंगामा शुरू किया, जब छह परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. 5 बजे से हंगामा शुरू होने के बाद लगभग तीन घंटे तक हंगामा होता रहा. निष्कासित किये जाने वाले परीक्षार्थी में तीन लड़कियां भी थीं. कॉलेज में पीजी वोकेशनल कोर्स की परीक्षा चल रही थी. परीक्षा का आज अंतिम दिन था. 2 से 5 बजे तक परीक्षा का समय था.

वार्निग घंटी लगने के बाद किया गया छात्राओं को निष्कासित : परीक्षा चल रही थी. समय खत्म होने का था. परीक्षा खत्म होने की वार्निग घंटी लग चुकी थी. पांच मिनट के बाद सभी परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका जमा करने वाले थे. लिखना भी लगभग समाप्त हो चुका था. तभी आपस में दो लड़की कुछ बातें करने लगी. इसे देखते ही दोनों को कॉलेज के प्राचार्य प्रो नवल किशोर चौधरी ने परीक्षा से निष्कासित कर दिया. उसके बाद एक लड़की और तीन लड़कों को भी परीक्षा से निष्कासित कर दिया. इसके बाद छात्रओं के परिजन इसका विरोध करने लगे. लेकिन प्रो नवल किशोर चौधरी कुछ भी मानने को तैयार नहीं हुए. निष्कासित किये जाने वाले परीक्षार्थी में 2 एमकॉम डिपार्टमेंट से, 1 एमएफसी, 1 रूलर स्टडीज और 2 वीमेंस स्टडीज के परीक्षार्थी शामिल थे.

सभी छात्र हुए एकजुट : तीनों छात्राओं के गलत तरीके से परीक्षा से निष्कासित किये जाने के कारण तमाम कॉलेज के छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस संबंध में छात्र राजद नेता बबलू सम्राट ने बताया कि परीक्षा समाप्त होने में 5 मिनट बाकी था. ऐसे में कोई चोरी कर कितना लिख लेगा. लेकिन वो दोनों ही लड़की बस आपस में बातें कर रही थी. वार्निग घंटी लग गया था तो फिर निष्कासित कैसे कर दिया जायेगा. हम सभी इसका विरोध करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें