13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIHAR : बाढ़ राहत में नाकामी छिपाने को घड़ियाली आंसू बहा रहा है राजद : राजीव रंजन

पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि प्रदेश में जिस समय बाढ़ अपने चरम पर थी, लोग-बाग मर रहे थे, उस समय राजद के राजकुमार नेता पांच देशरत्न मार्ग के अपने एसी कमरे में बैठ कर तमाशा देख रहे थे. आज जब स्थिति काफी हद तक संभल गयी है तब इनके […]

पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि प्रदेश में जिस समय बाढ़ अपने चरम पर थी, लोग-बाग मर रहे थे, उस समय राजद के राजकुमार नेता पांच देशरत्न मार्ग के अपने एसी कमरे में बैठ कर तमाशा देख रहे थे.
आज जब स्थिति काफी हद तक संभल गयी है तब इनके नेता बाढ़-पर्यटन पर निकल कर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हकीकत में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में इनके नेता भागलपुर में होने वाली अपनी आगामी रैली के चक्कर में घूम रहे हैं, न कि बाढ़पीड़ितों का हाल चाल जानने के लिए. इसीलिए पिछले दिनों इन्हें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में इंटरनेट न होने पर यह दुखी हो गये थे.
उन्होंने कहा कि बाढ़ के संकट से निपटने के लिए जब विधानसभा में चर्चा हो रही थी तब इन्होंने विधानसभा को चलने तक नहीं दिया था. उस समय मदद तो दूर इनके किसी नेता ने राहत कार्यों के लिए सरकार को कोई सुझाव तक देना मुनासिब नहीं समझा और आज जब स्थिति कुछ संभल गयी है तो इनके नये नेता राहत कार्यों में तेजी की बात कर रहे हैं. इन्हें यह तक पता नहीं है कि राहत कार्य में कब और कैसे चलता है.
राज्य सरकार और भाजपा अब राहत कार्यों के अगले चरण जिसमे बाढ़ पीड़ितों के लिए खाना-पानी-दवा तथा उन्हें फिर से पुनर्स्थापित करने की समुचित व्यवस्था शामिल है, उसमे जुटी हुई है.
श्री रंजन ने कहा बाढ़ से त्रस्त बिहार के लिए देश के प्रधानमंत्री तक को बिहार का हाल जानने के लिए समय मिल गया, लेकिन राजद के नेता अपनी रैली की तैयारी में देश के प्रधानमंत्री से भी ज्यादा व्यस्त थे.
शायद इसीलिए बिहार की दो करोड़ बाढ़ पीड़ित जनता के लिए दो शब्द बोलने तक के लिए उस समय उनके पास वक्त नही था. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों सरकार और भाजपा ने राहत कार्यों को जिस तरह से युद्धस्तर पर चलाया है, उसे जनता बखूबी देख रही है.
इसके लिए सरकार और भाजपा दोनों को राजद से सर्टिफिकेट की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि राजद के नेतायह बताएं की उनकी पार्टी ने बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों में अड़ंगा डालने के अलावा किया क्या है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें