13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIHAR : जब एकाएक बंद हुई गाड़ी, हुआ शक, घुमाया फोन, पेट्रोल पंप सील, पेट्रोल में निकलता था पानी

हंगामा : पेट्रोल में पानी मिला कर देने से भड़क उठे ग्राहक बख्तियारपुर : फोरलेन स्थित पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को पेट्रोल में पानी मिला कर आपूर्ति किये जाने से गुस्साये लोगों ने पंप पर जम कर हंगामा किया. घटना मंगलवार की शाम की है. हंगामे की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अशोककुमार सिंह, थानाध्यक्ष शंभु […]

हंगामा : पेट्रोल में पानी मिला कर देने से भड़क उठे ग्राहक
बख्तियारपुर : फोरलेन स्थित पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को पेट्रोल में पानी मिला कर आपूर्ति किये जाने से गुस्साये लोगों ने पंप पर जम कर हंगामा किया. घटना मंगलवार की शाम की है.
हंगामे की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अशोककुमार सिंह, थानाध्यक्ष शंभु यादव, एडीएसओ राम नारायण लाल व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद दूबे वहां पहुंचे और लोगों को शांत कराने के साथ ही पेट्रोल पंप को सील कर दिया. जानकारी के अनुसार बख्तियारपुर अस्पताल में कार्यरत एएनएम लता देवी बख्तियारपुर सुपर सर्विस सेल पंप पर अपने होंडा सिटी में एक हजार रुपये का पेट्रोल भरवाया. पेट्रोल भरवाने के बाद वह पटना के लिए चली, लेकिन चंद कदम चलने के बाद ही गाड़ी एकाएक बंद हो गयी. चालक ने गाड़ी को स्टार्ट करने का बहुत प्रयास किया, लेकिन वह स्टार्ट नहीं हो सकी. नयी गाड़ी के एकाएक बंद हो जाने पर उसे शक हुआ, तो उसने गाड़ी के पेट्रोल की जांच की. जांच के दौरान गाड़ी की टंकी में पेट्रोल में भारी मात्रा में पानी की मिलावट पायी गयी.
इसके बाद एएनएम पंप पर लौटी और पंप के मालिक से इसकी शिकायत की. पंप के मालिक अनिल कुमार ने उसे मैनेज करने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी और हंगामा करने लगी. इस बीच कई दुपहिया वाहन वाले वहां पहुंचे और नोजल से तेल की जांच की. जांच के दौरान नोजल से पानी गिरते देख सारे लोग भड़क उठे और हंगामा पर उतारू हो गये.
गाड़ी के एकाएक बंद होने पर हुआ शक
डीएम को दी गयी जानकारी
इस बीच वहां मौजूद अंचलाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी जिलाधिकारी को दे दी गयी है. जिलाधिकारी के आदेश पर पंप को सील करने की कार्रवाई की जा रही है.
इधर, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के सेल्स ऑफिसर से जब इस संबंध में बात की गयी तो उन्होंने बताया कि टंकी में छिद्र होने व बरसात के कारण उसमें पानी जमा हो गया होगा. पंप मालिक अनिल कुमार ने भी इसी बात को दोहराया. इस बीच हंगामा कर रहे लोगों तथा तेल लेने वाले लोगों को पंप मालिक ने पैसा लौटा कर शांत करने का प्रयास किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें