Advertisement
नशे में कार चालक ने किशोर को मारा धक्का
ग्रामीणों ने चालक की पिटाई कर पुलिस को सौंपा मसौढ़ी : कोर्ट हॉल्ट के पास पटना-गया एनएच 83 मार्ग पर रविवार की देर शाम सड़क पार कर रहे 13 वर्षीय किशोर को जहानाबाद की ओर से तेज गति में आ रही कार ने पीछे से धक्का मार दिया. इस घटना में किशोर राहुल कुमार जख्मी […]
ग्रामीणों ने चालक की पिटाई कर पुलिस को सौंपा
मसौढ़ी : कोर्ट हॉल्ट के पास पटना-गया एनएच 83 मार्ग पर रविवार की देर शाम सड़क पार कर रहे 13 वर्षीय किशोर को जहानाबाद की ओर से तेज गति में आ रही कार ने पीछे से धक्का मार दिया. इस घटना में किशोर राहुल कुमार जख्मी हो गया.
बाद में उसे पुलिस की मदद से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने कार चालक को गाड़ी सहित धर दबोचा और मौके पर ही उसकी जम कर पिटाई कर दी. कार में चालक के साथ एक अन्य युवक भी सवार था. ग्रामीणों ने उसकी भी पिटाई कर दी .
पकड़ा गया चालक सौरव कुमार और उसका साथी अरविंद कुमार दोनों दानापुर के छोटी महुआ टोली मोहल्ले के रहनेवाले बताये जाते हैं. दोनों युवक शराब के नशे में धुत थे. पुलिस ने इसकी पुष्टि भी की है. दोनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जख्मी किशोर की मां पार्वती देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement