14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : रेडीमेड गार्मेंट्स की फैक्टरी में लगी आग, 22 लाख की संपत्ति का नुकसान

पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र की गुड़ की में मंडी स्थित रेडीमेड गार्मेंट्स की फैक्टरी नेहा इंटरप्राइजेज में सोमवार की मध्य रात दो बजे आग लग गयी. कारखाने में रखे सामान जल कर नष्ट हो गये. आग की लपटों को काबू करने के लिए मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की नौ यूनिटों ने पांच […]

पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र की गुड़ की में मंडी स्थित रेडीमेड गार्मेंट्स की फैक्टरी नेहा इंटरप्राइजेज में सोमवार की मध्य रात दो बजे आग लग गयी. कारखाने में रखे सामान जल कर नष्ट हो गये. आग की लपटों को काबू करने के लिए मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की नौ यूनिटों ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया. अगलगी की घटना में लगभग 22 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अंदेशा है.
अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना के संबंध में पीड़ित शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि चार मंजिले भवन में प्रथम तल पर वे परिवार के साथ रहते हैं. द्वितीय तल पर नेहा इंटरप्राइजेज रेडिमेड गार्मेंट्स फैक्टरी है. इसमें हाफ पैंट, बरमुडा, मोजा व गंजी बनाने का काम होता है.
रात्रि लगभग दो बजे मोहल्ले से गुजर रहे एक युवक ने आग की लपट को देखा और शोर मचाया. इसके बाद स्थानीय लोगों के साथ परिवार के लोग भी जाग गये और आग बुझाने का काम आरंभ किया. इसी बीच आलमगंज पुलिस को सूचना दी गयी. फिर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. सूचना मिलने के बाद तुरंत की फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में लग गयी.
इसी बीच घर में रखी गैस सिलिंडर को बाहर निकाला. फायर अफसर श्याम बिहारी राम ने बताया कि आग को बुझाने के लिए पटना सिटी से चार, कंकड़बाग से तीन व पटना से दो यूनिटें आयी थीं. आग की तेज लपटों में मकान के अंदर जाकर आग बुझायी नहीं जा सकती थी. ऐसे में हाइड्रोलिक फायर ब्रिगेड की गाड़ी से आग बुझायी गयी.
मंगलवार की सुबह लगभग सात बजे आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया जा सका. पीड़ित शशि भूषण प्रसाद प्रसाद ने बताया कि लगभग 22 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जल गयी है. इसमें कपड़ा बनाने की रॉ मेटेरियल, तैयार कपड़ा, पैकिंग किया गया कपड़ा और मशीन के साथ अन्य सामान जल गये हैं.
पीड़ित ने इस संबंध में थाना व फायर ब्रिगेड में भी लिख कर दिया है. अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. फायर कर्मियों व पीड़ित का कहना है कि संभव हो कि शॉर्ट सर्किट की वजह से अगलगी की यह घटना घटी है. मामले में जांच- पड़ताल चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें