Advertisement
एएनएम से चतुर्थवर्गीय कर्मी ने की छेड़खानी
बिहटा. बिहटा के रेफरल अस्पताल में एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के द्वारा दिनदहाड़े एएनएम के साथ छेड़खानी और मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिला ने बिहटा थाना में न्याय की गुहार लगायी है. पीड़िता ने बताया की अस्पताल के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी नरेश कुमार बीते एक माह से उसे परेशान कर रहा था. […]
बिहटा. बिहटा के रेफरल अस्पताल में एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के द्वारा दिनदहाड़े एएनएम के साथ छेड़खानी और मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिला ने बिहटा थाना में न्याय की गुहार लगायी है. पीड़िता ने बताया की अस्पताल के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी नरेश कुमार बीते एक माह से उसे परेशान कर रहा था.
सोमवार को ड्यूटी के दौरान छत पर अकेला पाकर अश्लील हरकत करते लगा. विरोध करने पर जाती सूचक गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. किसी तरह से वहां से भाग निकली और अपने पति को घटना के अवगत करवाया. महिला के पति ने नरेश कुमार से शिकायत की तो उसने अपने अन्य साथी राजू यादव सहित आठ अज्ञात लोगों को बुला कर दोनों के साथ मारपीट करने लगा.इस संबंध में रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ कृष्ण कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बतलाया कि शुरू में हुई घटना के वक्त वह कार्यालय से बाहर थे.
जब कार्यालय पंहुचे तो देखा कि दोनों पक्ष आपस में गाली-गलौज कर रहे थे.दूसरे पक्ष के नरेश कुमार ने सारे आरोप को झूठा बताते हुए कहा कि ड्यूटी से हमेशा गायब रहने की शिकायत वरीय अधिकारी से किया था. जिसके बदले में झूठा आरोप लगा कर मामला दर्ज कराया गया है. वहीं थाना प्रभारी राघव दयाल ने घटना की पुष्टि की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement