Advertisement
किसान पाठशाला से लाभ उठाएं किसान : डॉ प्रेम
पटना : राज्य के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने किसानों से आग्रह किया है कि वे किसान पाठशाला से प्रशिक्षण लेकर लाभ उठाएं.किसान पाठशाला में किसानों को रासायनिक कीटनाशकों के सीमित प्रयोग के साथ-साथ फसलों पर लगने वाले कीट, व्याधि एवं अन्य समस्याओं पर किसानों को जागरूक किया जायेगा. खरीफ मौसम में समेकित कीट […]
पटना : राज्य के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने किसानों से आग्रह किया है कि वे किसान पाठशाला से प्रशिक्षण लेकर लाभ उठाएं.किसान पाठशाला में किसानों को रासायनिक कीटनाशकों के सीमित प्रयोग के साथ-साथ फसलों पर लगने वाले कीट, व्याधि एवं अन्य समस्याओं पर किसानों को जागरूक किया जायेगा. खरीफ मौसम में समेकित कीट प्रबंधन कार्यक्रम की समीक्षा के क्रम में पौधा संरक्षण के संयुक्त निदेशक ने बताया कि राज्य के प्रत्येक जिला के चार-चार प्रखंडों में कुल 152 किसान पाठशाला के माध्यम से कृषकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.
इस किसान पाठशाला में किसानों को मुख्य रूप से फसल को नुकसान करने वाले शत्रु कीट तथा इन कीटों का प्राकृतिक तौर पर नियंत्रण करने वाले मित्र कीटों/फफूंद की पहचान करने हेतु बताया जाता है. जैविक कीटनाशियों के व्यवहार की जानकारी दी जाती है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक तथा स्थानीय विशेषज्ञ प्रशिक्षक के रूप में भाग लेते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement