पटना : पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आगामी 27 अगस्त को आयोजित राजद प्रमुख लालू प्रसाद की ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और जदयू नेता शरद यादव, कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद एवं सीपी जोशी सहित विभिन्न विपक्षी दलों के कुल 21 नेताओं ने आने की पुष्टि की है.
राजद के प्रदेश कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी एक सूची के अनुसार इन नेताओं के अलावा तृणमूल कांग्रेस, सपा, कांग्रेस, राकांपा, भाकपा, आरएलडी, जदयू, जेएमएम, जेवीएम, डीएमके, केरल कांग्रेस, आरएसपी, एआइयूडीएफ और जेडीएस के कुल 21 नेता लालू प्रसाद की रैली में मंच साझा करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्याक्ष राहुल गांधी का नाम इस सूची में शामिल नहीं है, पर कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, सीपी जोशी और वी हनुमंत राव इस रैली में उपस्थित होंगे. राकांपा का प्रतिनिधित्व बिहार के कटिहार जिला से पार्टी सांसद तारिक अनवर करेंगे.
इस रैली में आरएलडी का प्रतिनिधित्व अजित सिंह के बेटे जयंत सिंह करेंगे. रैली में भाकपा के महासचिव सुधाकर रेड्डी और सांसद डी राजा मौजूद रहेंगे. डीएमके का प्रतिनिधित्व पार्टी सांसद टीकेएस एलंगोवन द्वारा किया जायेगा, जबकि केरल कांग्रेस के जोशी मणी मौजूद होंगे. रैली में जेएमएम से हेमंत सोरेन उपस्थित होंगे, जबकि जेवीएम प्रमुख बाबूलाल मरांडी स्वयं रैली में भाग लेंगे. असम की एआइयूडीएफ के बद्रुद्दीन अजमल रैली में उपस्थित होंगे, जबकि नेशनल कांफ्रेंस का प्रतिनिधित्व अली मोहम्मद सागर करेंगे. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की पार्टी जदएस का प्रतिनिधित्व दानिश अली करेंगे.