Advertisement
टूट गयी सड़क, नहीं बना है नाला
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ में एफसीआइ की चहारदीवारी से लेकर आम बगीचा खलीलपुरा तक बसे करीब एक सौ से अधिक घरों के वाशिंदे सड़क व नाला समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं से महरूम हैं. दानापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाली इस बिड़ला कॉलोनी का यह इलाका पटना नगर निगम के वार्ड नंबर तीन में पड़ता है. स्थानीय […]
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ में एफसीआइ की चहारदीवारी से लेकर आम बगीचा खलीलपुरा तक बसे करीब एक सौ से अधिक घरों के वाशिंदे सड़क व नाला समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं से महरूम हैं. दानापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाली इस बिड़ला कॉलोनी का यह इलाका पटना नगर निगम के वार्ड नंबर तीन में पड़ता है.
स्थानीय वाशिंदों का कहना है कि ईंट-रोड़ा और राबिश तो कहीं पीसीसी सड़क तो बनायी गयी थी, जो अब टूट कर जर्जर हो चुकी है. करीब दस से पंद्रह वर्षों से बसी आबादी के लिए सरकार ने अब तक नाला का निर्माण नहीं कराया है. एक सौ से अधिक घरों की जलनिकासी के लिए नाला निर्माण पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कभी ध्यान ही नहीं दिया.
स्थानीय निवासी गुंजन कुमार ने बताया कि नाला को लेकर यहां के वार्ड पार्षद से भी संपर्क किया गया, लेकिन अब तक सिर्फ आधी बिड़ला कॉलोनी में नाला बनाया जा सका है. सतीश कुमार, कमलेश कुमार, देवेंद्र प्रसाद सिंह, प्रमोद कुमार राय, दिलीप कुमार आदि ने बताया कि समस्या गंभीर होती जा रही है, लेकिन जनप्रतिनिधि समाधान नहीं कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement