Advertisement
दुआईया मजलिस में सीएम ने कहा, समाज में बना रहे अमन
हज यात्रियों का अंतिम जत्था रवाना पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाजियों के अंतिम जत्थे को मक्का एवं मदीना के लिये रवाना करने से पूर्व आयोजित दुआईया मजलिस में शिरकत की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हाजियों के अंतिम जत्थे को संबोधित करते हुये कहा कि मैं आप सबों को अपनी तरफ से मुबारकवाद […]
हज यात्रियों का अंतिम जत्था रवाना
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाजियों के अंतिम जत्थे को मक्का एवं मदीना के लिये रवाना करने से पूर्व आयोजित दुआईया मजलिस में शिरकत की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हाजियों के अंतिम जत्थे को संबोधित करते हुये कहा कि मैं आप सबों को अपनी तरफ से मुबारकवाद देता हूं.
उन्होंने कहा कि हज पर जाने का मौका मिलना जीवन की सबसे बड़ी बात है. उन्होंने हज यात्रा के लिये राज्य हज समिति की ओर से किये गये इंतजाम की प्रशंसा की और इसके लिये बिहार राज्य हज समिति के अध्यक्ष जनाब हाजी इलियास हुसैन उर्फ सोनू बाबू को शुक्रिया अदा किया. उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग प्रधान सचिव आमिर सुबहानी की भी प्रशंसा की और कहा कि उनके द्वारा हज यात्रियों के हर बिंदू पर ध्यान रखा गया. यहां से गया और गया से उनकी रवानगी तक कि बेहतर व्यवस्था की गयी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार अब तक 6,485 हज यात्री मक्का मदीना के लिये जा चुके हैं. हज यात्रियों के मार्गदर्शन एवं सहयोग हेतु राज्य सरकार की ओर से कुल 27 खादिमुल हुज्जाज का चयन किया गया है और अब तक कुल 24 खादिमुल हुज्जाज हज यात्रियों के दल के साथ भेजे जा चुके हैं.
इनमें एक वरीय उप समाहर्ता एवं दो खादिमुल हुज्जाज सोमवार को अंतिम हज यात्रियों के जत्थे के साथ जा रहे हैं, जहां वे हज यात्रियों के मक्का एवं मदीना में आवासन की अवधि में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप हज करने जरूर जाइये और हमारी यही दुआ है कि आपकी दुआ कबूल हो. बिहार की तरक्की को कोई रोक नहीं सकता है.
बगैर आपसी सद्भाव के तरक्की संभव नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि मूल्क बगैर आपसी सद्भाव, प्रेम, मोहब्बत के बिना तरक्की नहीं कर सकता. आपकी दुआ कबूल हो और समाज में अमन-चैन, सद्भाव, प्रेम, मुहब्बत बनी रहे.
इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जनाब खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद, बिहार राज्य हज समिति के अध्यक्ष जनाब हाजी इलियास हुसैन उर्फ सोनू बाबू, इमारत-ए-शरिया के काजी हजरत मौलाना मो कासिम मुजफ्फरपुरी, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के मोहम्मद इरशादुल्लाह, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जनाब इरशाद अली आजाद, सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
इमारत-ए-शरिया के काजी हजरत मौलाना मो कासिम मुजफ्फरपुरी ने मजलिसे दुआइया में इजतमाई दुआ की. बिहार राज्य हज कमिटी के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इलियास हुसैन उर्फ सोनू बाबू ने मुख्यमंत्री को फूलों का गुलदस्ता, टोपी एवं रूमाल भेंटकर उन्हें सम्मानित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement