Advertisement
बाढ़ की आहट : हथुआ घाट पर पहुंचा गंगा का पानी, तीन दिनों से खतरे के निशान से ऊपर बह रही है पुनपुन
रविवार को 48.40 मीटर तक था जलस्तर घाटों पर नहीं दिखा एक भी चौकीदार पटना : गंगा के जलस्तर में सोमवार को भी हल्की वृद्धि हुई, जिस कारण समाहरणालय घाट व हथुआ घाट तक पानी पहुंच गया. गांधी घाट के पास रविवार को 48.40 मीटर तक जलस्तर पहुंच गया था, जो कि सोमवार को बढ़ […]
रविवार को 48.40 मीटर तक था जलस्तर
घाटों पर नहीं दिखा एक भी चौकीदार
पटना : गंगा के जलस्तर में सोमवार को भी हल्की वृद्धि हुई, जिस कारण समाहरणालय घाट व हथुआ घाट तक पानी पहुंच गया. गांधी घाट के पास रविवार को 48.40 मीटर तक जलस्तर पहुंच गया था, जो कि सोमवार को बढ़ कर 48.43 मीटर पर पहुंच गया. यहां का डेंजर लेवल 48.60 मीटर है. वहीं, पिछले तीन दिनों से पुनपुन खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद इसकी धार भी तेज हुई है, ऐसे में नाविकों को गंगा में नाव चलाने में भी परेशानी हो रही है. गांधी घाट पर लोगों को बैठने के लिए बनायी गयी जगह तक अब धीरे-धीरे पानी पहुंचने लगा है. दूसरी ओर पुनपुन के कमजोर तटबंधों पर चौकसी लगातार जारी है. रविवार की देर रात में भी अधिकारियों की टीम जल स्तर का जायजा लेने पहुंची थी. सोमवार की सुबह में भी सभी तटबंधों को जायजा लिया गया.
घाटों पर नहीं तैनात हुए चौकीदार : जिलाधिकारी ने 20 दिनों पूर्व ही घाटों पर चौकीदारों को तैनात करने का निर्देश दिया था. इसके बाद अधिकारियों ने रिपोर्ट भी डीएम को सौंपी, जिसमें बताया गया कि घाटों पर चौकीदार तैनात कर दिये गये हैं, लेकिन एनआइटी से दीघा घाट तक कहीं भी कोई चौकीदार व पुलिस की तैनाती नहीं दिखी. ऐसे में युवा गंगा के किनारे सेल्फी ले रहे हैं और पानी के किनारे बैठ कर मस्ती कर रहे हैं. जबकि, गंगा की धार अभी बहुत ही तेज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement