जल प्रलय. उत्तर बिहार में 24 घंटे में डूबने से 25 की मौत, नानपुर-पुपरी पथ के बहेड़ा जाहिदपुर में हुआ हादसा
Advertisement
पुपरी में नाव पलटी, 20 लोग बहे
जल प्रलय. उत्तर बिहार में 24 घंटे में डूबने से 25 की मौत, नानपुर-पुपरी पथ के बहेड़ा जाहिदपुर में हुआ हादसा 15 लोगों को सुरक्षित निकाला, पांच लापता पटना/सीतामढ़ी : उत्तर बिहार और सीमांचल में बाढ़ की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. गुरुवार को पश्चिमी चंपारण को भी सेना के हवाले कर दिया […]
15 लोगों को सुरक्षित निकाला, पांच लापता
पटना/सीतामढ़ी : उत्तर बिहार और सीमांचल में बाढ़ की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. गुरुवार को पश्चिमी चंपारण को भी सेना के हवाले कर दिया गया. किशनगंज, अररिया व पूर्णिया में पानी कम हुआ है, तो सीतामढ़ी, सहरसा व कटिहार के नये इलाकों में पानी घुस गया है. 24 घंटे के दौरान उत्तर बिहार में 23 और सीमांचल में 17 लोगों की मौत पानी में डूबने से हो गयी. आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, अब तक बाढ़ से 98 लोगों की मौत हो चुकी है. कटिहार के शहरी क्षेत्र बैगना, छीटाबाड़ी, इसलामपुर, वर्मानगर आदि इलाके सहित कोढ़ा, मनिहारी व मनसाही के नये इलाकों में पानी घुस गया. मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया, अररिया, किशगनंज, कटिहार में बाढ़पीड़ित खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं.
पुपरी -नानपुर पथ में बहेड़ा जाहिदपुर के पास गुरुवार की देर शाम नाव पलटने से 20 लोग बाढ़ के पानी में बह गये. सूचना मिलते ही
पुपरी में नाव…
प्रशासनिक तंत्र सक्रिय हो गया. मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए 15 लोगों को सुरक्षित निकाला, जिन्हें इलाज के लिए नानपुर पीएचसी में भरती कराया गया है. शेष छह लोगों की तलाश में एनडीआरएफ की टीम लगी है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नाव पर कितने लोग सवार थे. एसडीओ पुपरी किशोर कुमार व नानपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने 15 लोगों को सुरक्षित निकाले जाने की पुष्टि की है. बताया गया है कि पुपरी-नानपुर पथ बहेड़ा जाहिदपुर गांव के पास बह गया है. यहां तत्काल लोग नाव से आवागमन कर रहे हैं. गुरुवार की शाम नाव पर 20 से अधिक लोग सवार होकर पुपरी से बहेड़ा जाहिदपुर की ओर जा रहे थे. इनमें अधिकतर महिला व बच्चे थे. इसी बीच अचानक पानी के तेज बहाव में नाव पलट गयी और नाव पर सवार सभी लोग बह गये. इसके बाद कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने जहां पानी में डूब रहे लोगों को बचाने का प्रयास किया. वहीं प्रशासन को सूचना दी. सूचना मिलते ही एसडीओ पुपरी किशोर कुमार के नेतृत्व में पुपरी थानाध्यक्ष कपूरनाथ शर्मा व नानपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार समेत प्रशासनिक तंत्र मौके पर पहुंच गया, जबकि एनडीआरएफ की टीम भी तुरंत पहुंच गयी. इसके बाद एनडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर पानी में बह रहे 15 लोगों को सुरक्षित बचा लिया.सुरक्षित बचाये गये लोग
जब तक बाढ़पीड़ित शिविरों में रहेंगे मिलेंगी सुविधाएं
पटना. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि बाढ़ग्रस्त जिलों में जब तक पीड़ित परिवार शिविरों में रहेंगे, तब तक उन्हें सुविधाएं मिलती रहेंगी. पंचायतों में शिविर लगा कर फूड पैकेट का वितरण होगा. साथ ही ड्राइ फूड पैकेट भी रहेगा. पीड़ित परिवारों के
जब तक बाढ़पीड़ित…
बीच बंटनेवाले फूड पैकेट में पांच किलो चावल, एक किलो दाल, दो किलो आलू, नमक, हल्दी रहेगा. ड्राइ फूड में ढाई किलो चूड़ा व गूड़ या चीनी रहेगा. पीड़ित क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों पर विशेष ध्यान है. बेतिया में गोनहा, सिकटा व बगहा में भी हवाई ड्रॉप से फूड पैकेट गिराये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोसी आपदा में बेहतर काम करनेवाले अधिकारी, जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं, उनका सहयोग लिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement