Advertisement
बारिश में धुल गयीं नगर निगम की सारी योजनाएं
शहर बेहाल. जलनिकासी को लेकर धरी रह गयी नाला उड़ाही की प्लानिंग, करोड़ों हुए खर्च, फिर भी बनी है परेशानी पटना : माॅनसून के सीजन में बारिश जब-जब हो रही है, राजधानी पानी-पानी हो जा रही है. शुक्रवार को भी बारिश के बाद हालात कुछ ऐसे ही हो गये. गुरुवार की देर रात से शुक्रवार […]
शहर बेहाल. जलनिकासी को लेकर धरी रह गयी नाला उड़ाही की प्लानिंग, करोड़ों हुए खर्च, फिर भी बनी है परेशानी
पटना : माॅनसून के सीजन में बारिश जब-जब हो रही है, राजधानी पानी-पानी हो जा रही है. शुक्रवार को भी बारिश के बाद हालात कुछ ऐसे ही हो गये. गुरुवार की देर रात से शुक्रवार की सुबह तक लगभग सौ एमएम से अधिक बारिश हुई.
इससे पूरा शहर जलमग्न हो गया. कंकड़बाग अंचल के आधे दर्जन वार्ड से लेकर राजेंद्र नगर, हनुमान नगर से लेकर नूतन राजधानी अंचल के कई इलाकों में पानी भर गया.
दो माह से बैठकों का दौर और खर्च के लिए करोड़ों रुपये की राशि, नाला उड़ाही से लेकर नगर निगम की लंबी प्लानिंग. ये सारे तामझाम मॉनसून की बारिश में धुल गये. कहीं एक फुट, कहीं घुटने भर तो कहीं कमर भर तक पानी लग गया है.
आश्चर्य की बात है कि शहर के वो इलाके जहां जलजमाव की संभावना कम थी, वहां भी पानी लगा है. कुछ वैसे भी इलाकों में बारिश का पानी लगा, जहां पहले पानी नहीं लगता था. कुल मिला कर जलजमाव के सामने निगम की सारी व्यवस्था बौनी साबित हुई. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह से लेकर मेयर सीता साहू सड़क पर उतर आये, लेकिन अब शहर के नाले ही पानी नहीं खींच रहे हैं. शहर के मुख्य इलाके गांधी मैदान, एसएसपी कार्यालय, छज्जुबाग, एग्जिविशन रोड, डाकबंगला चौराहा, स्टेशन गोलंबर, अार ब्लॉक से लेकर जीपीओ, चिरैयाटाड़ पुल के नीचे पानी लगा हुआ है.
आम से खास तक के घर में पानी
बारिश के बाद कई मुख्य सड़क से लेकर गली मुहल्लों तक पानी भर गया है. गुरुवार रात में हुई भारी बारिश से बेली रोड स्थित सूबे के कैबिनेट मंत्री नंदकिशोर यादव के घर पानी लगा गया. इसके अलावा मंत्री मंगल पाण्डे के चितकोहरा स्थित आवास के बाहरी दीवार गिरने की भी खबर आयी. भाजपा नेता सह विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबू ने बताया कि बुद्ध मूर्ति, न्यू क्षेत्र, कदमकुआं, पटना में राजकीय आयुर्वेद अस्पताल एवं कॉलेज व तिब्बती कॉलेज एवं अस्पताल तथा राजकीय नेत्रहीन विद्यालय में पानी लगने से विद्यार्थियों व लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
एनएमसीएच में पानी
नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल के औषधि विभाग(मेडिसिन) में भरती मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. महज एक रात की मूसलधार बारिश के बाद विभाग के वार्ड व आइसीयू में पानी प्रवेश कर गया है. विभाग के पैथोलॉजी में जांच का काम बारिश की पानी के कारण ठप कर दिया गया. अस्पताल में अधीक्षक कक्ष व उपाधीक्षक कक्ष के साथ लेखा विभाग व स्थापना विभाग दवा काउंटर, इमरजेंसी गेट, केंद्रीय पंजीयन काउंटर, शिशु रोग विभाग के बाहर समेत अस्पताल के अधिकांश जगहों पर पानी भर गया. मेडिसिन के पैथोलॉजी में मशीनों की सुरक्षा के लिहाज से जांच को बंद कराया गया. यहां की जांच सेंट्रल पैथोलॉजी में करायी जी रही है.
घुटने तक लगा है पानी
गर्दनीबाग से लेकर सरिस्ताबाद मेें भारी जलजमाव है. गर्दनीबाग के लगभग सभी सड़कों पर पानी लगा है. अपने जलजमाव के लिए कुख्यात जनता रोड में फिर एक बार पानी लगा हुआ है. इसके अलावा छज्जुबाग और गांधी मैदान के चारों तरफ घुटना तक पानी लग गया है. इसके अलावा पाटलिपुत्रा काॅलोनी के लगभग सभी इलाकों में घुटने तक पानी लग गया है.
हथुआ मार्केट, मीठापुर मुख्य रोड, जक्कनपुर थाना, पाटलिपुत्रा कॉलोनी के सहयोग अस्पताल में भी पानी भर गया है. पाटलिपुत्रा कॉलोनी की लगभग सभी गलियों में जलजमाव की परेशानी है. पाटलिपुत्रा इंडस्ट्रियल एरिया में भी जलजमाव है. बारिश के बाद जीपीओ से लेकर आर ब्लॉक की स्थिति काफी खराब हो गयी है. फ्लाइओवर के नीचे दो फुट तक पानी लग गया है.
यहां स्थिति बेहद खराब
बारिश के बाद सबसे खराब स्थिति कंकड़बाग अंचल क्षेत्र की हो गयी. रामलखन पथ में घुटने भर पानी लगा है. मैनहोल के टूटे ढक्कन से कई लोग पानी में गिर गये. रामनगर रोड में भी घुटने भर पानी लगा है. अशोक नगर इसके अलावा पोस्टल पार्क, संजय नगर, अशोक नगर के मुख्य सड़क तक पानी लग गया था. मीठापुर रोड व बस स्टैंड की स्थिति भी खराब हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement