21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान ! अगले पांच दिनों तक बिहार में होगी भारी बारिश, मौसम में बड़ा बदलाव

पटना : बिहार के मौसम में आगामी पांच दिनों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने सूबे के एक-दो स्थानों के लिए भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. जानकारी के मुताबिक लोगों को सावधान करते हुए कहा गया है कि आने वाले पांच दिनों तक भारी वर्षा का क्रम […]

पटना : बिहार के मौसम में आगामी पांच दिनों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने सूबे के एक-दो स्थानों के लिए भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. जानकारी के मुताबिक लोगों को सावधान करते हुए कहा गया है कि आने वाले पांच दिनों तक भारी वर्षा का क्रम जारी रहेगा. विभाग की ओर से बताया गया है कि दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता की वजह से पूरे राज्य में भारी बारिश का क्रम जारी रहेगा. आगामी पांच दिन काफी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इस दौरान मौसम में कुछ बदलाव होगा और पांच दिनों से हवा के साथ बारिश जारी रहेगी.

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राज्य के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. उधर, पटना में शुक्रवार को 10 मिलीमीटर से अधिक बारिशदर्जकी गयी. जानकारी के मुताबिक, यह 2014 के बाद एक दिन में सबसे अधिक बारिश है.इससे पूर्व की बात करें तो 2007 और 2014 को छोड़ दें तो यह पिछले दस सालों में एक दिन में सबसे अधिक बारिश है. 2007 में 14 अगस्त को 166 मिमी बारिश हुई थी, वहीं 2014 में 14 अगस्त को ही 178 मिमीबारिश हुई थी.

शुक्रवार को सबसे अधिक बारिश त्रिवेणी वाल्मीकि में दर्ज हुई . यहां तीन सौ मिलीमीटर बारिस हुई. झंझारपुर मधुबनी, सीवान, समस्तीपुर, नालंदा, पूर्वी चंपारण में 50-50 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी.

यह भी पढ़ें-
पटना : मात्र 6 घंटे की बारिश में पानी-पानी हुई राजधानी, जलजमाव वाले इलाकों के स्कूल बंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें