13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महात्मा गांधी से किन-किन बातों की माफी मांगेंगे तेजस्वी : संजय

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव महात्मा गांधी से किन-किन बातों को लेकर माफी मांगेंगे? क्या तेजस्वी महात्मा गांधी के सामने इस बात को स्वीकार करेंगे कि उनके पास अकूत संपत्ति है? क्या लालू यादव के भ्रष्टाचार में वह भी शामिल थे? […]

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव महात्मा गांधी से किन-किन बातों को लेकर माफी मांगेंगे? क्या तेजस्वी महात्मा गांधी के सामने इस बात को स्वीकार करेंगे कि उनके पास अकूत संपत्ति है? क्या लालू यादव के भ्रष्टाचार में वह भी शामिल थे? क्या अपने पास के अकूत संपत्ति का त्याग करेंगे?
तेजस्वी अपने पिता के पापों की माफी मांगेंगे? उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव के दूध के दांत भी नहीं टूटे थे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बिहार का उपमुख्यमंत्री बना दिया. तेजस्वी अपने भविष्य को देखें. न तो ढंग से क्रिकेट खेल पाये और न ही ढंग से राजनीति कर पाये. आज जो तेजस्वी यादव बोल पा रहे हैं तो वो नीतीश कुमार की देन है.
उन्होंने तो नीतीश कुमार का एहसान मंद होना चाहिए. उन्हें सुझाव है कि वो अपने पिता की तरह राजनीति न करें. राजनीति में अपनी गरिमा को बनायें, नहीं तो राजनीति में तेजस्वी प्रसाद यादव असफल खिलाड़ी साबित होंगे. संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव की ट्रेनिंग लेने की उम्र है और वो पहले राजनीति की ट्रेनिंग लें. वो तो तेजस्वी प्रसाद यादव का सौभाग्य था कि उन्हें नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करने का मौका मिला. 20 महीने साथ काम करने बावजूद भी तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से राजनीति नहीं सीखी.
वैसे तेजस्वी यादव कोई दूसरी शिक्षा भी लेते, क्योंकि उनको तो लालू प्रसाद अपना ज्ञान दे रहे थे. तेजस्वी प्रसाद यादव की ट्रेनिंग की व्यवस्था लालू प्रसाद ने की थी. यही वजह की आज सीबीआइ ने केस दर्ज किया है. यही वजह की आज राजद सत्ता से बेदखल हो गयी.
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के चंपारण यात्रा को लेकर तंज कसते हुए जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि नौ अगस्त को क्रांति दिवस के दिन से शुरू होने वाली यात्रा चेहरे पर बदनामी का दाग लेकर घुमने से जन आंदोलन नहीं होने वाला है. जेल यात्रा का खतरा सिर पर है और ये जन यात्रा में निकल रहे हैं. राजद जो परिवारवाद का नग्न पोषक है उसके द्वारा एक दागदार नेता को क्रांति दिवस के दिन जन यात्रा पर निकालना आजादी के महानायकों को अपमान है.
महात्मा गांधी की आत्मा कराहेगी : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ अजय आलोक ने ट्वीट कर कहा कि नौ अगस्त को बेतिया से तेजस्वी जो यात्रा कर रहे हैं उससे महात्मा गांधी की आत्मा कराहेगी. अगर शिक्षा नीति पर उनसे सवाल किया गया तो देश में राजनीति पर ही मजाक उड़ेगा.
आज सरकार में ड्राइवर की नौकरी के लिए 10वीं पास होना जरूरी है, लेकिन प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मंत्री बनने के लिए इसकी अनिवार्यता नहीं है.
ऐसे में संविधान में संशोधन करने की जरूरत है. डॉ अजय आलोक ने ट्वीट किया कि एक चपरासी अपने भाई को पढ़ा सकता है, वे एमए-एलएलबी कर सकते हैं, लेकिन एक रेल मंत्री और मुख्यमंत्री अपने बेटे को नहीं पढ़ा सकते हैं और वो नौंवी पास भी नहीं कर सकता है. ऐसे में अगर शिक्षा की बात करें तो यह शिक्षा व राजनीतिक का ही मजाक उड़ाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें