13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी में महिलाओं के लिए बनेगा एक्सक्लूसिव शौचालय

सात अगस्त को होने वाली स्थायी समिति की बैठक में आयेगा प्रस्ताव पटना : राजधानी में महिलाओं के लिए सार्वजनिक स्थलों पर एक्सक्लूसिव शौचालय व यूरिनल का अभाव है. इससे महिलाओं को काफी परेशानी होती है. इसे देखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं के लिए शौचालय का निर्माण किया जायेगा. महिला शौचालय शहर के स्टेशन […]

सात अगस्त को होने वाली स्थायी समिति की बैठक में आयेगा प्रस्ताव
पटना : राजधानी में महिलाओं के लिए सार्वजनिक स्थलों पर एक्सक्लूसिव शौचालय व यूरिनल का अभाव है. इससे महिलाओं को काफी परेशानी होती है.
इसे देखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं के लिए शौचालय का निर्माण किया जायेगा. महिला शौचालय शहर के स्टेशन गोलंबर, गांधी मैदान, मौर्यालोक, अशोक राजपथ, आर ब्लॉक, जीपीओ गोलंबर, तारामंडल के आसपास स्थल चयनित कर बनाया जायेगा. बुधवार को मेयर सीता साहू ने सात अगस्त को स्थायी समिति की बैठक निर्धारित की है. इसमें नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया है कि बैठक में महिलाओं के लिए शौचालय निर्माण का प्रस्ताव प्रस्तुत करें, ताकि मंजूरी लेकर काम किया जा सके. मेयर सीता साहू ने बताया कि शहर में महिलाओं के लिए एक भी शौचालय नहीं है, जिससे महिलाओं को काफी परेशानी होती है. महिलाओं के लिए बनाये जाने वाले शौचालय का देखरेख भी महिला ही करेंगी.
बायोमीटरिक मशीन से उपस्थिति दर्ज
निगम क्षेत्र के मोहल्लों में रोजाना सफाई व कचरे का उठाव हो, इसको लेकर वार्ड स्तर पर सफाई कर्मियों की तैनाती की गयी है. इसके बावजूद नियमित साफ-सफाई नहीं हो रही है. अब निगम प्रशासन वार्ड स्तर पर सफाई कर्मियों की उपस्थिति दर्ज करने को लेकर वार्ड कार्यालय में बायोमीटरिक मशीन इंस्टॉल करने की योजना बनाया है.
साथ ही निगम की योजनाओं की प्रोपर निगरानी नहीं की जाती है, जिससे आधा-अधूरा काम होता है. इससे आमलोगों को सुविधाओं से वंचित होना पड़ता है. अब निगम प्रशासन ने सोशल ऑडिट की योजना बनाया है, जो भारत सरकार की सेवा शर्त पर थर्ड पार्टी ऑडिट करेगा. यह प्रस्ताव भी स्थायी समिति में रखा जायेगा.
स्थायी समिति का एजेंडा :
साफ-सफाई व जलजमाव की समीक्षा.
वार्ड स्तर पर मानव बल की रिक्तियां से संबंधित प्रस्ताव.
सेकेंड्री कूड़ा प्वाइंट व बैरिया डंपिंग यार्ड पर चर्चा.
पटना सिटी अंचल में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन से संबंधित प्रस्ताव.
राजस्व बढ़ोतरी को लेकर किये जाने वाले उपाय पर चर्चा.
अनुकंपा पर नियुक्त से संबंधित प्रस्ताव.
प्रमुख स्थलों पर महिला शौचालय का निर्माण.
वार्ड स्तर पर बायोमीटरिक मशीन लगाने का प्रस्ताव.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें