Advertisement
कई बंद पाये गये, कई में स्टॉक कम
कार्रवाई. राज्य खाद्य निगम के 23 गोदामों का हुआ औचक निरीक्षण देर रात तक हुई स्टॉक की गिनती, रात में अधिकारियों ने सौंपी जांच रिपोर्ट पटना : जिलाधिकारी के नेतृत्व में बुधवार को राज्य खाद्य निगम के तमाम गोदामों में सुबह से लेकर देर रात तक औचक निरीक्षण किया गया. जिले के 23 गोदामों को […]
कार्रवाई. राज्य खाद्य निगम के 23 गोदामों का हुआ औचक निरीक्षण
देर रात तक हुई स्टॉक की गिनती, रात में अधिकारियों ने सौंपी जांच रिपोर्ट
पटना : जिलाधिकारी के नेतृत्व में बुधवार को राज्य खाद्य निगम के तमाम गोदामों में सुबह से लेकर देर रात तक औचक निरीक्षण किया गया. जिले के 23 गोदामों को अपर जिला दंडाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी स्तर के पदाधिकारियों द्वारा जांच की गयी, जिसमें कई गोदाम बंद पाये गये, तो कई में स्टॉक कम पाये गये हैं. ऐसे गोदामों की सूची देर रात तक तैयार की गयी है और गुरुवार को इनके ऊपर कार्रवाई की जायेगी.
जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने आर ब्लॉक स्थित गोदामों का निरीक्षण किया और वहां के स्टॉक की जांच करने के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं विशिष्ट पदाधिकारी, अनुभजन पंकज कुमार को दी गयी है. उन्होंने कहा कि गोदामों के सत्यापन के बाद स्टॉक में कमी पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. आर ब्लॉक गोदाम का मरम्मति करने का निर्देश दिया. गोदाम का तीन चौथाई हिस्सा अवैध कब्जे में पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और उसे अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया है.
श्री अग्रवाल ने कड़ी चेतावनी दी है कि गड़बड़ी पाए जाने पर पीडीएस में कालाबाजारी या उसके प्रयास करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. स्टॉक में कमी अथवा अन्य कमियां पाए जाने की स्थिति मे गोदाम प्रबंधक, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगमतथा संबंधित आपूर्ति निरीक्षक और मार्केटिंग पदाधिकारी पर जिम्मेवारी निर्धारित कर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि इस माह में पीडीएस दुकानों की औचक जांच करायी जायेगी, जिसमें 100 से अधिक पदाधिकारियों को लगाये जायेंगे. गड़बड़ी होने पर पीडीएस डीलर, आपूर्ति निरीक्षक पर कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement