Advertisement
खाद्य गोदामों का एसडीओ ने किया सत्यापन
पटना सिटी. जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को पटना सिटी एसडीओ योगेंद्र सिंह ने राज्य खाद्य निगम के गोदामों में भौतिक सत्यापन किया. एसडीओ ने मुसल्लहपुर हाट बाजार समिति स्थित गोदाम, कटरा बाजार समिति दीदारगंज स्थित गोदाम, फतुहा व खुसरूपुर स्थित गोदाम का निरीक्षण किया. एसडीओ ने बताया कि निरीक्षण के दरम्यान वहां संग्रह किये […]
पटना सिटी. जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को पटना सिटी एसडीओ योगेंद्र सिंह ने राज्य खाद्य निगम के गोदामों में भौतिक सत्यापन किया. एसडीओ ने मुसल्लहपुर हाट बाजार समिति स्थित गोदाम, कटरा बाजार समिति दीदारगंज स्थित गोदाम, फतुहा व खुसरूपुर स्थित गोदाम का निरीक्षण किया.
एसडीओ ने बताया कि निरीक्षण के दरम्यान वहां संग्रह किये गये अनाज का स्टॉक, चीजों के उपलब्धता की गणना के साथ उठाव व वितरण पंजी से मिलान किया जायेगा. मिलान में गड़बड़ी पाये जाने की स्थिति में गोदाम के प्रबंधक व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ ने बताया कि निरीक्षण में पंजी का सत्यापन किया गया है. आगे की कार्रवाई के लिए मिलान कराया जा रहा है. गड़बड़ी पाये जाने की स्थिति में कार्रवाई होगी.
बताते चलें कि मंगलवार को भी जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीओ ने श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल निरीक्षण किया था. जहां चिकित्सक व अधीक्षक गायब मिले थे. एसडीओ संबंध में एसडीओ ने कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement