13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेताओं से पटा था विस परिसर

पटना : एनडीए सरकार के प्रति विश्वासमत हासिल करने के लिए शुक्रवार को बुलाये गये विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान पूरा विधानसभा परिसर भाजपा नेताओं से अटा पड़ा था. विधायकों के अलावा विधान परिषद के सदस्य, पूर्व सदस्य सहित बड़ी संख्या में भाजपा के नेता मौजूद थे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय व […]

पटना : एनडीए सरकार के प्रति विश्वासमत हासिल करने के लिए शुक्रवार को बुलाये गये विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान पूरा विधानसभा परिसर भाजपा नेताओं से अटा पड़ा था. विधायकों के अलावा विधान परिषद के सदस्य, पूर्व सदस्य सहित बड़ी संख्या में भाजपा के नेता मौजूद थे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय व पूर्व अध्यक्ष मंगल पांडेय खुद अध्यक्ष दीर्घा में बैठकर सदन की पूरी कार्यवाही देखी.
विश्वासमत हासिल करने के बाद भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री को बधाई दी. कई पूर्व मंत्री जो विधानसभा के सदस्य नहीं है वो दर्शक दीर्घा में बैठ कार्यवाही देख रहे थे. इनमें प्रमुख है शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी और मदन मोहन झा. विश्वासमत हासिल करने के बाद सदन के नेता के तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा अध्यक्ष से मिलने उनके कक्ष में गये. उनके साथ उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी थे. भाजपा व जदयू के लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे थे.
भाजपा के जिन नेताओं का नाम मंत्री पद के लिए चर्चा में है उनको कुछ लोग अग्रिम बधाई दे रहे थे. कांग्रेस के नेता तो दर्शक दीर्घा में दिख भी रहे थे लेकिन राजद के लोग नहीं दिख रहे थे. विश्वासमत हासिल करने के बाद सभी लोग एक- दूसरे से यही जानने का प्रयास कर रहे थे कि मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा. कौन-कौन मंत्री बनेंगे. जदयू के सभी पुराने मंत्री अपने पद पर फिर लौटेंगे या कुछ की छुट्टी होगी, कुछ का विभाग बदलेगा.
प्रेम कुमार की कुरसी पर बैठे थे तेजस्वी यादव
विधानसभा का नजारा बदला हुआ था. जो लोग कल तक विपक्ष में ते वो आज सत्ता में थे और सत्ता पक्ष के लोग विपक्ष में. अप्रैल में जब बजट सत्र समाप्त हुआ था तो इस समय विपक्ष की कुरसी पर प्रेम कुमार थे आज उनकी जगह दो दिन पहले तक उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी प्रसाद यादव बैठे थे.
पिछले सत्र में जो लोग विधानसभा के पोर्टिको. सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते थे वो अाज सरकार में थे. और सरकार में रहे राजद के लोग पोर्टिकों में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. भाजपा. जदयू और राजद के लोग एक दूसरे से बदली हुई परिस्थिति को लेकर बातें भी कर रहे थे. नये सीट निर्धारण में कांग्रेस के नेता सदानंद सिंह अपनी पुरानी सीट पर बैठे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें