Advertisement
15 से 20 अगस्त के बीच आयेगा टीइटी रिजल्ट
बार कोडिंग के बाद ओएमआर की होगी जांच पटना : टीइटी की परीक्षा कदाचार मुक्त हुई है. ऐसे ही इसके रिजल्ट में भी एहतियात बरती जायेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सूत्रों की माने तो ओएमआर सीट पर बार कोडिंग की जायेगी. बार कोडिंग के बाद ही ओएमआर सीट की जांच होगी. बार कोडिंग का काम […]
बार कोडिंग के बाद ओएमआर की होगी जांच
पटना : टीइटी की परीक्षा कदाचार मुक्त हुई है. ऐसे ही इसके रिजल्ट में भी एहतियात बरती जायेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सूत्रों की माने तो ओएमआर सीट पर बार कोडिंग की जायेगी. बार कोडिंग के बाद ही ओएमआर सीट की जांच होगी. बार कोडिंग का काम एक दो दिनों में शुरू हो जायेगा.
बार कोडिंग पर ही रिजल्ट तैयार होगा. इसके बाद अभ्यर्थियों का नाम आदि रखे जायेंगे. समिति सूत्रों की माने तो बार कोडिंग में एक सप्ताह लगेगा. उसके बाद रिजल्ट तैयार हो जायेगा. इस बार टीइटी के रिजल्ट के लिए अधिक इंतजार नहीं करनी होगी. समिति सूत्रों की माने तो 15 से 20 अगस्त के बीच रिजल्ट घोषित करने की संभावना है. 20 अगस्त तक रिजल्ट घोषित हो जायेगी.
पटना : टीइटी परीक्षा में करेंट अफेयर्स से प्रश्नों की संख्या कम थी. अधिकांश प्रश्न ट्रेडिशन ही पूछे गये थे. कई प्रश्न घुमावदार तो कई प्रश्न उलझाने वाले थे. परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने बताया कि 2011 की तुलना में इस बार प्रश्न थोड़ा कठिन था. अभ्यर्थी राहुल कुमार ने बताया कि क्लास एक से पांचवी तक के फर्स्ट पेपर का प्रश्न इस बार आसान था, वहीं 6ठीं से 8वीं तक के सेकेंड पेपर का प्रश्न 2011 की तुलना में कठिन था. कई प्रश्न काफी घुमावदार थे. वहीं अभ्यर्थी राजू सिंह ने बताया कि 2011 में करेंट अफेयर्स से कई प्रश्न पूछे गये थे. लेकिन इस बार इसकी संख्या कम थी.
अफवाहों से परेशान रहे अभ्यर्थी
प्रश्न पत्र लीक होने के अफवाहों के कारण द्वितीय पाली के अभ्यर्थी काफी परेशान दिख रहे है. केंद्र के बाहर मौजूद अभ्यर्थियों में यह चर्चा होती रही. बीएन कॉलेजिएट परीक्षा केंद्र पर मौजूद अभ्यर्थी ने प्रियंका कुमारी ने बताया कि प्रश्न पत्र लीक होने की सुन कर लगा कि अब जिसके पास प्रश्न पत्र गया है, उसी का सेलेक्शन होगा. वहीं पास करेगा. हम लोग अब पिछड़ जायेंगे. वहीं अभ्यर्थी पियुष ने कहा कि प्रश्न पत्र लीक होने से डर गये कि कहीं परीक्षा कैंसिल न हो जायें. इसके बाद पता नहीं कब होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement