Advertisement
गठबंधन में झंझट है तो आपसी बातचीत से निकलेगा हल : शिवानंद
पटना : पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि प्रदेश में गठबंधन की सरकार है. अगर गठबंधन में किसी प्रकार का झंझट है तो उसका समाधान आपसी बातचीत से ही निकलेगा. लेकिन अबतक सीएम नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से कोई बात नहीं की है. ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने जिद ठान […]
पटना : पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि प्रदेश में गठबंधन की सरकार है. अगर गठबंधन में किसी प्रकार का झंझट है तो उसका समाधान आपसी बातचीत से ही निकलेगा. लेकिन अबतक सीएम नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से कोई बात नहीं की है. ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने जिद ठान ली. इससे तो उनके नेतृत्व कौशल पर सवाल उठता है. पार्टियों की ओर से जो कुछ बोला जा रहा है वह भी गठबंधन की मर्यादा के विपरीत है. नीतीश के नाम पर बिल्कुल अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल हो रहा है. वे तो भाषा और शब्दों के चयन में बहुत सतर्क रहते हैं, फिर अपने लोगों की ऐसी भाषा सहन कैसे कर रहे हैं?
शिवानंद तिवारी ने कहा कि बिहार में अस्थिरता का माहौल बना हुआ है. उन्हें उम्मीद है कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद की बातचीत से सारी समस्याओं का समाधान हो जायेगा. इसमें बहुत देर हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement