Advertisement
कुछ अलग : डायल कीजिए, दर्जी आपके घर पर हाजिर
पटना: कुछ अलग करना हो तो उसके लिए ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं, कुछ अलग सोचने की जरूरत होती है. कुछ ऐसी ही सोच को साकार किया है पटना के इन युवाओं ने. अगर अाप नयी डिजाइन के कपड़े सिलवाना चाहते हैं, लेकिन आपके पास समय नहीं है, तो फिक्र की कोई बात नहीं है. […]
पटना: कुछ अलग करना हो तो उसके लिए ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं, कुछ अलग सोचने की जरूरत होती है. कुछ ऐसी ही सोच को साकार किया है पटना के इन युवाओं ने. अगर अाप नयी डिजाइन के कपड़े सिलवाना चाहते हैं, लेकिन आपके पास समय नहीं है, तो फिक्र की कोई बात नहीं है. अापको केवल एक कॉल करना होगा और दर्जी अापके दरवाजे पर होगा. www.justdarzi.com नाम से शुरू की गयी इस पहल को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
बाजार की जरूरत को देखकर किया शुरू
इस यूनिक पहल को शुरू करने के बारे में दोस्तों के टीम के मेंबर अर्क मृगांक बताते हैं कि जब मैं फैशन इंडस्ट्री में काम कर रहा था, तब मुझे यह महसूस हुआ कि कपड़ों की सिलाई अभी उतनी प्रोफिसिऐंट नहीं हुई है, जितनी होनी चाहिए. एक तो डिजाइन में एक्सपर्टीज वालों की संख्या न्यूनतम है और दूसरा कपड़ें को सिलवाने के लिए लोगों को दरजी के पास जाने में थोड़ा वक्त भी ज्यादा लगता है़ अर्क मृगांक निफ्ट चंडीगढ़ से पासआउट हैं, वहीं दूसरे मेंबर प्रशांत आइआइटी कानपुर से पासआउट हैं जबकि तीसरी मेंबर अवंतिका दिल्ली स्थित मिरांडा हाउस से अपनी स्टडी कर चुकी हैं.
48 घंटे के अंदर कपड़े सीलकर देने की गारंटी
मृगांक बताते हैं कि अभी हम केवल वीमेंस वियर को सिलने की पहल कर रहे हैं. सलवार सूट, ब्लाउज से लेकर हर प्रकार के कपड़े नये-नये डिजाइन में शामिल हैं. ऑर्डर देने के 48 घंटे के अंदर हम कपड़े की सिलाई कर डिलिवरी कर देते हैं.
बाहर के जिलों में भी काम करने की योजना
मृगांक बताते हैं कि अभी हमने इसे केवल पटना शहर के लिए शुरू किया है और इसका बेहतर रिस्पांस मिलने से हम राज्य के दूसरे शहरों में शुरू करने की योजना पर काम कर रहे हैं. इसके लिए दूसरे जिलों में बात भी हो रही है. अभी केवल वीमेंस वियर पर काम कर रहे हैं़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement