पटना : खगड़िया जिले में कोसी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं गंगा के जल स्तर में कमी आयी है. पटना के गांधी घाट पर गंगा 1.79 मीटर नीचे बह रही है, लेकिन गुरुवार को इसके घटने की संभावना है. हालांकि, बाढ़ की संभावना को देखते हुए पूर्वी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें अलर्ट पर हैं. केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष ने दावा किया है कि बिहार के सभी बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंध सुरक्षित हैं.
केंद्रीय जल आयोग ने बताया है कि खगड़िया जिले के ही बलतारा में कोसी नदी खतरे के निशान से करीब 0.41 मी ऊपर बह रही है. मुजफ्फरपुर के बेनीबाद में बागमती खतरे के निशान से करीब 1.18 मीटर नीचे बह रही है. सीवान के दरौली में घाघरा नदी करीब 1.28 मीटर नीचे बह रही है.