Advertisement
पथ निर्माण में सितंबर तक काम करेगा बाढ़ प्रबंधन सेल
पटना : राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ के दौरान सड़कों की क्षति, सड़कों पर जल-जमाव की स्थिति सहित अन्य चीजों की मॉनीटरिंग बाढ़ प्रबंधन सेल करेगा. पथ निर्माण में बना बाढ़ प्रबंधन सेल 30 सितंबर तक काम करेगा. सुबह सात बजे से लेकर रात के दस बजे तक अधिकारी सेल में रह कर विभिन्न […]
पटना : राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ के दौरान सड़कों की क्षति, सड़कों पर जल-जमाव की स्थिति सहित अन्य चीजों की मॉनीटरिंग बाढ़ प्रबंधन सेल करेगा. पथ निर्माण में बना बाढ़ प्रबंधन सेल 30 सितंबर तक काम करेगा. सुबह सात बजे से लेकर रात के दस बजे तक अधिकारी सेल में रह कर विभिन्न क्षेत्रों से अपडेट होते रहेंगे.
इसमें राज्यभर से लोग भी अपने क्षेत्र में बाढ़ को लेकर सड़क पर पानी होने की जानकारी, बाढ़ से सड़क के डैमेज होने आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध करायेंगे. विभाग ने इसके लिए दूरभाष नंबर 0612- 2545235 जारी किया है. मुख्यालय स्तर पर मॉनीटरिंग कार्यालय का दूरभाष नंबर 0612-2545256 है. जिस पर सूचना दी जा सकती है.
लोगों द्वारा मिली जानकारी के बाद संबंधित क्षेत्र के अधिकारी मॉनीटरिंग करेंगे.
बाढ़ प्रबंधन सेल में तैनात अधिकारी भी पथ प्रमंडल से स्थिति की जानकारी लेंगे.विभागीय सूत्र ने बताया कि बाढ़ प्रबंधन सेल द्वारा बाढ़ से सड़कों की क्षति का आकलन किया जायेगा. सेल द्वारा प्रत्येक दिन की रिपोर्ट आपदा प्रबंधन को भेजी जायेगी. बाढ़ की समाप्ति के बाद सभी रिपोर्ट का कंपाइल कर सड़क क्षति से संबंधित एस्टीमेट आपदा प्रबंधन को दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement