उसने हिंदू, मुसलिम, ईसाई, सिख धर्म से जुड़े नाम का अलग-अलग इस्तेमाल करता था. मतलब कि जैसा देश वैसा वेश. अभी पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने पटना के सुल्तानगंज की रहने वाली उसकी गर्लफ्रेंड से भी पूछताछ की है, जिससे कई जानकारियां मिली हैं. अब कोर्ट में 164 के तहत गर्लफ्रेंड का बयान कराया जायेगा.
Advertisement
आरोपित प्रसन्नजीत पुलिस रिमांड पर, पूछताछ जारी
पटना : क्लोन चेक बना कर करोड़ों रुपये कैश करानेवाला प्रसन्नजीत पुलिस के रिमांड पर है. उससे पूछताछ जारी है. अपने को आइबी का अधिकारी बतानेवाला प्रसन्नजीत नटवरलाल से कम नहीं है. वह किसी विभाग में नहीं है. वह कई भाषाओं का जानकार है. वह यहां पर ठगी करता था और विदेश में जाकर ऐश […]
पटना : क्लोन चेक बना कर करोड़ों रुपये कैश करानेवाला प्रसन्नजीत पुलिस के रिमांड पर है. उससे पूछताछ जारी है. अपने को आइबी का अधिकारी बतानेवाला प्रसन्नजीत नटवरलाल से कम नहीं है. वह किसी विभाग में नहीं है. वह कई भाषाओं का जानकार है. वह यहां पर ठगी करता था और विदेश में जाकर ऐश करता था. उसने छह नाम रखे थे और अलग-अलग नाम से हस्ताक्षर भी करता था.
पासपोर्ट खोने की बात कह, बनवाया दूसरा पासपोर्ट : प्रसन्नजीत के पास से पुलिस को दो पासपोर्ट मिले थे. इस संबंध में जांच में यह पता चला है कि उसने दूसरा पासपोर्ट बनवाने के लिए झूठ बोला था कि उसका पहला पासपोर्ट खो गया है. लेकिन उसने थाने में केस दर्ज नहीं कराया और न ही पहले पासपोर्ट को सरेंडर किया. दोनों का इस्तेमाल करता था. पुलिस छानबीन कर रही है.
प्रसन्नजीत के मोबाइल से मिले सबूत : प्रसन्नजीत के कमरे में छापेमारी हुई थी, तो कई बैंकों के पासबुक, चेक बुक व अन्य दस्तावेज हाथ लगे थे. इसकी जांच के बाद अब यह पता चला है कि क्लोन चेक बनाने के लिए कुछ बैंक के कर्मचारियों से प्रसन्नजीत मदद लेता था. वे लोग ही बेसिक जानकारी देते थे. बैंक कर्मचारियों द्वारा बैंक का कुछ डेटा प्रसन्नजीत को दिया गया है, इसके सबूत मोबाइल फोन से मिले हैं. पुलिस इसकी जांच करेगी, बैंक कर्मचारियों से पूछताछ होना तय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement