11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम बजट: टैक्स वसूली कड़ाई से करने पर जोर जितनी आय, उतना खर्च

पटना: शायद नगर निगम के इतिहास में पहला बजट बना है, जिसमें जितनी आमदनी उतना ही खर्च का प्रावधान किया गया है. वित्तीय वर्ष 2014-15 में राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य 4,88,76,80,821 रुपये रखा गया है, जबकि व्यय का प्रावधान 4,88,76,20,807 रुपये का किया गया है. गुरुवार को डिप्टी मेयर की अध्यक्षता में हुई निगम बोर्ड […]

पटना: शायद नगर निगम के इतिहास में पहला बजट बना है, जिसमें जितनी आमदनी उतना ही खर्च का प्रावधान किया गया है. वित्तीय वर्ष 2014-15 में राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य 4,88,76,80,821 रुपये रखा गया है, जबकि व्यय का प्रावधान 4,88,76,20,807 रुपये का किया गया है. गुरुवार को डिप्टी मेयर की अध्यक्षता में हुई निगम बोर्ड की विशेष बैठक में बजट पर विशेष चर्चा होने के बाद सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया.

डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता ने बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि नागरिक सुविधा पर व्यापक खर्च करने का प्रावधान किया गया है, लेकिन कहां कितना खर्च और नयी योजना की घोषणा नहीं किया जा सकता. वहीं नगर आयुक्त कुलदीप नारायण ने कहा कि बेहतर बजट बनाने की पूरी कोशिश की गयी है. इसको लेकर कई अधिनियम को सख्ती से लागू किया जायेगा. जून-जुलाई में बोर्ड की बैठक में नयी योजनाओं पर विमर्श होगा.

निगम प्रशासन ने पिछले वित्तीय वर्ष में होल्डिंग टैक्स से वसूली का लक्ष्य 49.55 करोड़ निर्धारित किया था. लेकिन चालू वित्तीय वर्ष में 81.15 करोड़ लक्ष्य निर्धारित किया गया, जो पिछले के दोगुना से भी अधिक है. इसके साथ ही निगम संपत्ति से आनेवाले किराया का लक्ष्य भी बढ़ाया है, जिसमें विज्ञापन होर्डिग, तोरण द्वार व निगम भूमि, मार्केट व वधशाला से राजस्व प्राप्ति किया जाता है. इस मद से 15.91 करोड़ की वसूली का लक्ष्य है. रोक कटिंग शुल्क से निगम को साढ़े सात लाख रुपये की वसूली होती थी, जो इस बार दो करोड़ शुल्क वसूला जायेगा. इस तरह से विभिन्न मदों से होने वाली आय का दायरा बढ़ाने की कोशिश की गयी है.

इनके सहारे बढ़ेगी आय

बिहार नगरपालिका अधिनियम 07 में किये गये संशोधन

संपत्तिकर (निर्धारण, संग्रहण व वसूली नियमावली 12)

बिहार नगरपालिका संपत्ति कर नियमावली 2013

खाली पड़े भूखंडों पर टैक्स, व्यापार अनुज्ञा शुल्क

मोबाइल संचरण नियमावली 2012 को लागू होने से

विज्ञापन कर व शुल्क से संबंधित दिशा निर्देश एवं विनियम

पार्किग शुल्क से संबंधित दिशा निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें