Advertisement
दवा माफिया नीरज से पूछताछ
पटना : दवा माफिया व दवा दुकानदार नीरज कुमार से पूछताछ के लिए पटना पुलिस को अनुमति मिल गयी है. यह अनुमति न्यायालय ने पुलिस को दी है. बताया जाता है कि अब पुलिस टीम जेल के अंदर जा कर पूछताछ करेगी. पुलिस ने नीरज को रिमांड पर लेने की अर्जी न्यायालय को दी थी, […]
पटना : दवा माफिया व दवा दुकानदार नीरज कुमार से पूछताछ के लिए पटना पुलिस को अनुमति मिल गयी है. यह अनुमति न्यायालय ने पुलिस को दी है. बताया जाता है कि अब पुलिस टीम जेल के अंदर जा कर पूछताछ करेगी. पुलिस ने नीरज को रिमांड पर लेने की अर्जी न्यायालय को दी थी, लेकिन न्यायालय ने रिमांड पर देने से इनकार कर दिया था.
इसके बाद पुलिस ने जेल में ही पूछताछ की अनुमति मांगी, जो मिल गयी. पटना पुलिस नीरज से यह जानना चाहती है कि उसे पीएमसीएच से सरकारी दवाएं किसने दी थीं? नीरज के जीएम रोड स्थित दुकान में जब ड्रग विभाग व पटना पुलिस की टीम ने छापेमारी की थी, तो फिर वहां से काफी मात्रा में दवाएं बरामद की गयी थीं. जब जांच आगे बढ़ी, तो इस बात का खुलासा हुआ कि नीरज की दुकान से बरामद दवाएं पीएमसीएच को सप्लाइ की गयी थीं. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि नीरज से जेल के अंदर जा कर पूछताछ की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement