17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले नीतीश कुमार- राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर इतनी राजनीति गरमायी कि किसानों के मुद्दे पीछे छूटे

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मौजूदा समय में देश में सिर्फ ‘रिएक्टिव एजेंडे (प्रतिक्रियात्मक बातें)’ की ही चर्चा हो रही है. किसी तरह के अल्टरनेटिव (वैकल्पिक) एजेंडे पर बात नहीं हो रही है. सिर्फ एकता की बात करने से ही काम नहीं चलेगा. विपक्ष को एक मजबूत वैकल्पिक एजेंडा तय करने की जरूरत […]

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मौजूदा समय में देश में सिर्फ ‘रिएक्टिव एजेंडे (प्रतिक्रियात्मक बातें)’ की ही चर्चा हो रही है. किसी तरह के अल्टरनेटिव (वैकल्पिक) एजेंडे पर बात नहीं हो रही है. सिर्फ एकता की बात करने से ही काम नहीं चलेगा. विपक्ष को एक मजबूत वैकल्पिक एजेंडा तय करने की जरूरत है. जनता के सामने एक वैकल्पिक एजेंडा प्रस्तुत करने की जरूरत है.

मुख्यमंत्री सोमवार को एक अण्णे मार्ग स्थित सीएम हाउस में बने लोक संवाद भवन में आयोजित लोक सुझाव कार्यक्रम में आम जन से सुझाव प्राप्त करने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. पीएम पद के उम्मीदवार के मामले पर नीतीश कुमार ने दो टूक कहा कि ‘आइ एम नॉट ए फेस ऑफ पीएम (मैं पीएम पद का उम्मीदवार नहीं हूं)’ और न ही मुझमें इसके लिए क्षमता है और इसकी कोई इच्छा. उन्होंने किसी दल विशेष का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनकी बातों से स्पष्ट हो गया कि वे कांग्रेस की तरफ इशारा कर रहे थे. हाल में कांग्रेस के कुछ शीर्ष नेताओं ने उनके खिलाफ जो बयानबाजी की थी, उसको लेकर पूछे गये प्रश्न का वे जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य में महागठबंधन के सभी घटक दलों की आपसी एकता अटूट है. जिसे जो अंदाजा लगाना है या जो समझना है, वह स्वतंत्र है. राज्य में महागठबंधन की सरकार जनहित से जुड़े कार्यक्रमों को लागू करने में पूरी तरह से लगी हुई है. उन्होंने राजद की अगस्त में होने वाली रैली पर कहा कि अनौपचारिक न्योता मिल चुका है. इसमें किसी तरह का कन्फ्यूजन नहीं है.

सीएम ने वैकल्पिक एजेंडे से जुड़ा उदाहरण देते हुए कहा कि 2015 के चुनाव के दौरान हमारे महागठबंधन के सभी दलों ने जनता के सामने जबरदस्त एकता और वैकल्पिक एजेंडा प्रस्तुत किया था. विधानसभा की सभी 243 सीटों पर सभी घटक दलों ने एक साथ सभी उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. इसी का नतीजा है कि चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल हुई. दूसरी तरफ एनडीए गठबंधन के घटक दलों में एकता तो थी, लेकिन उनके पास कोई वैकल्पिक एजेंडा नहीं था. उनकी एकता जनता के सामने नहीं दिखी. सभी घटक पार्टियों ने उम्मीदवारों की अलग-अलग सूची जारी की थी. इस कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा. गठबंधन और एकता से सिर्फ काम नहीं चलेगा, बल्कि इसके साथ एक वैकल्पिक एजेंडा भी होना चाहिए. हमारी सरकार इधर-उधर की फालतू बातों में समय बरबाद करने के बजाय जनता के बीच अपना एजेंडा पहुंचाने में ज्यादा समय लगाती है.

हम ही काबिल थोड़े ही हैं जो सब कर देंगे

प्रधानमंत्री पद को लेकर पूछे गये सवाल पर सीएम ने कहा कि हम ही काबिल थोड़े ही, जो सब सेट कर देंगे. फिर मजाकिया लहजे में कहा कि ऐसे भी जिनका नाम हमेशा चलता है, वह कभी कहीं जाता है क्या, आज तक ऐसा होते देखे हैं. चेहरा कोई मुद्दा नहीं है, वैकल्पिक एजेंडा तय होना चाहिए.

सीएम ने उपराष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर कहा कि यह बहुत खास और बड़ा मुद्दा नहीं है. इससे ज्यादा महत्वपूर्ण देश की वर्तमान स्थिति से जुड़े मामले हैं.

हम प्रेस की हर तरह की स्वतंत्रता के पक्षधर लेिकन मर्यादा का पालन भी जरूरी

जदयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक की अंदरूनी बातों को मीडिया में बढ़ा-चढ़ा कर चलाने और छापने के मामले पर सीएम ने कहा कि वे प्रेस को हर तरह से आजादी देने के पक्षधर हैं. यहां तक कि कुछ गलत चलाने और लिखने वालों को भी पूरी छूट है. परंतु इसमें मर्यादा का पालन करना चाहिए. किसी को बिना वजह तूल देने या इसकी गलत तरीके से व्याख्या करने की जरूरत नहीं है. यह पूरी तरह से गलत है.

जीएसटी के लांचिंग समारोह का नहीं मिला था आमंत्रण

नीतीश कुमार ने कहा िक जीएसटी को देश भर में लागू करने के लिए संसद के विशेष सत्र में शामिल होने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से कोई आमंत्रण नहीं मिला था. सीएम के नाम पर कोई आमंत्रण पत्र नहीं आया था. जीएसटी काउंसिल के सदस्य के नाते वाणिज्यकर मंत्री को न्योता मिला था और वे इसमें शामिल भी हुए थे. हमारी पार्टी के 10 सांसद वहां मौजूद थे. जिनको बुलाया, वे शामिल हुए. उन्होंने कहा कि वे जीएसटी के शुरू से ही पक्षधर रहे हैं. जब एनडीए में थे, तब भी जीएसटी की हिमायती थे. इससे व्यापार में पारदर्शिता आयेगी. गलत कारोबार बंद होंगे. व्यापार में आसानी होगी. शुरुआती दौर में थोड़ी दिक्कत आ सकती है, लेकिन बाद में सब ठीक हो जायेगा. टैक्स के मामले में यह सबसे बड़ा सुधार है.

राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर इतनी राजनीति गरमायी िक किसानों के मुद्दे पीछे छूटे

सीएम ने कहा कि देश में राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर इतनी ज्यादा राजनीति गरमा गयी है कि किसानों के हितों से जुड़े मुद्दे पीछे छूट गये हैं. यह बेहद ही दुख की बात है. राष्ट्रपति चुनाव को इतना ज्यादा हाइलाइट कर दिया गया है कि तमाम अहम मुद्दे पीछे छूट गये हैं. ऐसे में जनता के सामने एक वैकल्पिक एजेंडे की जरूरत है. जनहित और देशहित के मुद्दे पर जनता के सामने बात रखनी चाहिए.

जदयू के साथ कोई मतभेद नहीं, िबहार में गठबंधन पर नहीं पड़ेगा असर : कांग्रेस

कांग्रेस ने दोस्ताना राग अलापते हुए कहा कि जदयू से हमारा कोई ‘ ‘मतभेद-दुराव ‘ नहीं है. बिहार में गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने नीतीश के बयानों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि राष्ट्रपति चुनाव का मुद्दा खत्म हो चुका है. नीतीश के बयान केवल उसी संदर्भ में दिये गये हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी कह चुकी हैं कि हर पार्टी को निर्णय लेने के लिए स्वायत्तता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें