12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओएलएक्स के ग्राहक बन करते थे लूटपाट, सरगना गिरफ्तार

पटना : ओएलएक्स पर बिक्री के लिए डाले गये बाइक का ग्राहक बन कर लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना आमिर हुसैन को सचिवालय थाना पुलिस ने पकड़ लिया. यह पीरबहोर थाने के भंवर पोखर निवासी इमायत अनवर हुसैन का बेटा है. खास बात यह है कि वह बीएससी पास है और पढ़ाई में भी […]

पटना : ओएलएक्स पर बिक्री के लिए डाले गये बाइक का ग्राहक बन कर लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना आमिर हुसैन को सचिवालय थाना पुलिस ने पकड़ लिया. यह पीरबहोर थाने के भंवर पोखर निवासी इमायत अनवर हुसैन का बेटा है.
खास बात यह है कि वह बीएससी पास है और पढ़ाई में भी काफी तेज रहा है, लेकिन इसने पढ़ाई छोड़ कर एक गिरोह बना लिया और फिर आेएलएक्स पर बिक्री के लिए डाले जानेवाले बाइक का ग्राहक बन कर लूटपाट करने का गोरखधंधा शुरू कर दिया. यह काम उसने अय्याशी के लिए शुरू किया था.
इसने आधा दर्जन से अधिक इलाकों में इस तरह की घटना को अंजाम दिया था. बाइक को लूटने के बाद वह डीटीओ के दलाल से फर्जी कागजात बनवा लेता था और फिर उसकी बिक्री औने-पौने दामों में कर देता था.
अनिसाबाद के युवक से छीनी थी बाइक : अनिसाबाद निवासी राजकुमार की पल्सर गाड़ी भी उसने इसी तरह से छीनी थी.राजकुमार ने अपनी गाड़ी की बिक्री के लिए उसे ओएलएक्स पर डाला था और उसमें अपना मोबाइल नंबर भी दिया था. इसके बाद आमिर ने उसे फोन कर बताया कि वह उसकी बाइक को खरीदना चाहता है. इसके बाद उसे गाड़ी को दिखाने के लिए चितकोहरा पुल के नीचे बुलाया. इसके बाद ट्रायल करने के नाम पर गाड़ी लेकर भाग गया.
इसके बाद राजकुमार ने सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस टीम उस गिरोह के पीछे लगी और गुप्त सूचना के आधार पर हज भवन के पास से आमिर को गिरफ्तार कर लिया. इसके दो साथी फरार होने में सफल रहे. इस तरीके से वह कई और लोगों की भी बाइक छीन कर फरार हो चुका था. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि पूछताछ में कई डीटीओ कार्यालय के दलालों का नाम उजागर हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें