Advertisement
फोन कर बताया, रवि झा ने ली है 30 लाख में हत्या की सुपारी
विधान परिषद के मुख्य सचेतक काे फोन पर हरियाणा से एक युवक ने दी जानकारी शास्त्रीनगर थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी पटना : बिहार विधान परिषद के विरोधी दल के मुख्य सचेतक रजनीश कुमार की जान पर खतरा है और उनकी हत्या की किसी ने सुपारी ले ली है. यह बात बेगूसराय के संजय […]
विधान परिषद के मुख्य सचेतक काे फोन पर हरियाणा से एक युवक ने दी जानकारी
शास्त्रीनगर थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
पटना : बिहार विधान परिषद के विरोधी दल के मुख्य सचेतक रजनीश कुमार की जान पर खतरा है और उनकी हत्या की किसी ने सुपारी ले ली है. यह बात बेगूसराय के संजय ने फोन कर मुख्य सचेतक को खुद ही जानकारी दी है कि उनकी जान पर खतरा है और अपराधी रवि झा ने उनकी हत्या करने के लिए 30 लाख की सुपारी ली है. इसके साथ ही उनकी हत्या किये जाने की बात का पूरा रिकॉर्ड भी उसके पास है. इसके बाद मुख्य सचेतक ने डीजीपी और शास्त्री नगर थाने को इस संबंध में लिखित शिकायत की है और जांच करने को कहा है. रजनीश कुमार भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय सचिव भी हैं.
गुरुवार को दिन में आया था कॉल
गुरुवार को दिन में किसी ने मुख्य सचेतक के मोबाइल पहले 12.15 में कॉल किया, लेकिन वे कॉल रिसीव नहीं कर पाये. इसके बाद फिर से 12.50 बजे कॉल आया, तो रजनीश कुमार ने कॉल रिसीव किया. फोन करने वाले ने अपना नाम संजय कुमार और बेगूसराय का मूल निवासी बताते हुए कहा कि वह हरियाणा से बोल रहा है और आपकी जान खतरे में है. उसके बाद उसने सुपारी लेनेवाली बात बतायी. उसने कहा कि चूंकि आप एक अच्छे नेता हैं, इसलिए यह जानकारी आपको दे रहा हूं, ताकि आप सतर्क हो जाएं.
युवक के पास है सुपारी लेने की बात का ऑडियो
मुख्य सचेतक रजनीश कुमार ने समझा कि ऐसे ही किसी ने दूसरे को तो फोन नहीं कर दिया, ताे उन्हाेंने फोन पर ही पूछ डाला कि वह जानता है कि उसकी किससे बात हो रही है. फोन करने वाले ने कहा कि आप विधायक हैं और यह बात मैंने जरूरी समझा, तो बताने के लिए ही आपको कॉल किया है. इसके बाद रजनीश कुमार ने फिर पूछा कि उसे यह कैसे पता है कि रवि झा ने उनकी हत्या की सुपारी ली है.
इस पर संजय ने जानकारी दी कि उसके पास रवि झा से बातचीत करने का रिकॉर्ड टेप में मौजूद है. इस पर रजनीश कुमार ने यह भी बताया कि वह इसकी जानकारी पुलिस को देंगे, तो उसने कहा आपको भी परेशानी होगी और मुझे भी.
फिर रजनीश कुमार ने पूरे मामले की लिखित जानकारी डीजीपी को दी और फिर शास्त्री नगर थाने में भी मामला दर्ज करा दिया. सूत्रों का कहना है कि बेगूसराय में एक रवि झा है, जो फिलहाल जेल में बंद है. सचेतक के मोबाइल नंबर पर जिस नंबर से फोन किया गया था, उसके कॉल डिटेल व सिम के मालिक के नाम-पता की जानकारी ले रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement