Advertisement
सिरदर्द बन जायेंगे विरोधी : डिप्टी मेयर
डिप्टी मेयर ने मेयर को पत्र लिख स्थायी समिति के सदस्यों के नाम पर विचार करने को कहा पटना : नगर सरकार गठन से पहले से डिप्टी मेयर व मेयर में विरोध शुरू हो गया है. डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू ने मेयर सीता साहू को सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों में बदलाव लेने को […]
डिप्टी मेयर ने मेयर को पत्र लिख स्थायी समिति के सदस्यों के नाम पर विचार करने को कहा
पटना : नगर सरकार गठन से पहले से डिप्टी मेयर व मेयर में विरोध शुरू हो गया है. डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू ने मेयर सीता साहू को सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों में बदलाव लेने को कहा है. डिप्टी मेयर ने कहा कि मेयर को सदस्य मनोनित करने का अधिकार है, लेकिन उनको विरोधी गुट के पार्षदों को समिति में नहीं रखना चाहिए था.
समिति में पद के गोपनीयता की शपथ दिलायी जाती है, मगर विरोधी गुट के पार्षदों से गोपनीयता की आशा कैसे की जा सकती है. डिप्टी मेयर ने कहा कि शपथ से पहले मेयर को
समिति मेें बदलाव करना होगा, तभी मेयर का कार्यकाल बेहतर रहेगा, नहीं तो विरोधी पार्षद दो वर्ष से हम सभी का सरदर्द बने रहेंगे. उन्होंने समिति के गठन के कारण पार्षदों में विरोध होने की बात कही.
नहीं मिला पत्र, लेकिन छपने के लिए दे रहे हैं बयान : वहीं मेयर सीता साहू ने कहा कि मुझे कोई पत्र नहीं मिला है. डिप्टी मेयर केवल अखबार में छपने के लिए इस तरह का बयान दे रहे हैं. कोई विरोधी गुट का पार्षद नहीं है. निगम में कोई पार्टी के आधार पर चुनाव नहीं होता. अब समिति सदस्यों का नाम वापस नहीं लिया जा सकता. हम लोग शहर को स्मार्ट सिटी बनाने व जल-जमाव से मुक्त कराने को लेकर करने करने वाले हैं गुरुवार को एक निजी बैठक बुलायी है, अगर वो आते हैं, तो बात की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement