13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकेले सरकार बनाकर दिखायेंगे : नित्यानंद

भाजपा ने जेपी आवास से इंटर काउंसिल तक निकाला आक्रोश मार्च पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने राज्य में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम व अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि बिहार में कौन किसके गठबंधन में हैं, इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है. किसी भी कीमत पर हम बिहार में गठबंधन […]

भाजपा ने जेपी आवास से इंटर काउंसिल तक निकाला आक्रोश मार्च
पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने राज्य में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम व अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि बिहार में कौन किसके गठबंधन में हैं, इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है. किसी भी कीमत पर हम बिहार में गठबंधन कर सरकार नहीं बनायेंगे. भाजपा खुद अकेले सरकार बनाकर दिखायेगी. सत्ता की राजनीति और सत्तालोलुपता भाजपा के मकसद में दूर-दूर तक नहीं है. राय बुधवार को पार्टी की ओर से आयोजित आक्रोश मार्च को संबोधित कर रहे थे.
भाजपा ने राय के नेतृत्व में शैक्षणिक अराजकता, मैट्रिक व इंटर परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी, छात्र-शिक्षकों व अभिभावकों के सम्मान एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की मांग को लेकर कदमकुआं स्थित जेपी आवास से इंटर काउंसिल तक ‘आक्रोश मार्च’ निकाला. ‘आक्रोश मार्च’ के अंत में प्रतिरोध स्वरूप इंटर काउंसिल स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कार्यालय पर ताला जड़ा. पार्टी ने 10 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन भी जारी किया. उन्होंने सरकार से परीक्षाफल घोटाले की उच्चस्तरीय जांच कराने एवं ‘क्राइसिस मैनेजमेंट’ करने वाले ‘अकर्मण्य’ शिक्षामंत्री अशोक चौधरी को बरखास्त करने की मांग की.
विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने शिक्षा व्यवस्था की बदहाली पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी. विधानसभा में लोक लेखा समिति के सभापति नंदकिशोर यादव ने बिहार की लगातार बिगड़ती जा रही शिक्षा को सुधारने के लिए गंभीर प्रयास करने की जरूरत है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि आज जो शिक्षा की दयनीय हालत है वैसी पहले शायद कभी रही. ‘आक्रोश मार्च’ में अमरेन्द्र प्रताप सिंह, सांसद संजय जायसवाल, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, आशा सिन्हा, राजीव दांगी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
प्रमोद कुमार, प्रकाश राय, राणा रणधीर सिंह, मनोज शर्मा, तारकेश्वर प्रसाद, अवधेश सिंह, विनोद कुमार सिंह, विधान पार्षद सूरज नंदन कुशवाहा, अर्जुन सहनी, पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल, संजय टाइगर सहित देवेश कुमार, रवीन्द्र चरण यादव, गोपालजी ठाकुर, श्यामा सिंह, शिवेश राम, राजेन्द्र सिंह, राधा मोहन शर्मा, सुशील चौधरी, प्रमोद चंद्रवंशी, शिव नारायण , भारतेन्दु कुमार, अनिल कुमार, ऋतुराज सिन्हा, पटना महानगर के जिलाध्यक्ष सीताराम पाण्डेय, पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी, बसावन भगत, पूर्व विधायक भाई दिनेश,सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक नितिन नवीन ने कहा कि बिहार में शिक्षा और रोजगार के कारण पलायन बदस्तूर जारी है. आज शिक्षा के सवाल पर छात्र-युवाओं का बड़ा आंदोलन राज्य में खड़ा करने की जरूरत भी है. किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि जो सरकार कृषि और शिक्षा की उपेक्षा करेगी उसे परिणाम भुगतना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें