21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीकू के पैनल में लगी आग

प्रवेश द्वार के बाहर है पैनल पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु रोग विभाग में स्थित नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (नीकू) में सोमवार की देर रात प्रवेश द्वार के बाहर लगे इलेक्ट्रिक पैनल में आग लग गयी. हालांकि, आग लगने के तुरंत बाद कर्मियों ने सक्रियता दिखाते हुए बिजली आपूर्ति बाधित […]

प्रवेश द्वार के बाहर है पैनल
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु रोग विभाग में स्थित नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (नीकू) में सोमवार की देर रात प्रवेश द्वार के बाहर लगे इलेक्ट्रिक पैनल में आग लग गयी.
हालांकि, आग लगने के तुरंत बाद कर्मियों ने सक्रियता दिखाते हुए बिजली आपूर्ति बाधित कर नियंत्रण पा लिया. साथ ही अस्पताल के आउटसोर्सिंग वाले जेनेरेटर से बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी. इसके साथ ही एक बड़ा हादसा भी टल गया. बताया जाता है कि नीकू में उस समय 26 की संख्या में नवजात भरती थे, जबकि अंदर जाने का रास्ता भी एकमात्र है. हालांकि, अगलगी की घटना को अस्पताल प्रशासन ने गंभीरता से लिया है.
अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण का कहना है कि नीकू के लिए बाहर से एक आपात द्वार कीव्यवस्था की जायेगी. साथ ही बिजली का पैनल सिस्टम बाहर में कराया जायेगा. इतना ही नहीं पुराना हो चुका जेनेरेटर जो अक्सर खराब हो जाता है, इसको भी बदल कर नया किया जायेगा. नवजात की सुरक्षा में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जायेगी. कर्मियों ने बताया कि मंगलवार को पैनल में आग लगने से आयी गड़बड़ी को दूर करने का काम कराया गया है. इकाई में भरती नवजात की निगरानी मॉनिटर व वेटिलेंटर से की जाती है.
ऐसे में यहां बिजली 24 घंटे उपलब्ध होनी चाहिए. कर्मियों की मानें तो घटना के समय पंद्रह मिनट बिजली बाधित हुई थी. दूसरी ओर, अस्पताल में अग्निशमन यंत्र लगाने का कार्य कराया जा रहा है. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि एक दर्जन से अधिक जगहों पर फायर उपकरण लगाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें