Advertisement
स्मार्ट सिटी में स्मार्ट होगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था
पटना : स्मार्ट सिटी के तहत शहर के लोगों को कई बड़ी बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिलेगा. स्मार्ट सिटी के तहत सबसे बड़ा प्लान यातायात व्यवस्था के लिए है. इसमें सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आम लोगों को बगैर सड़क चौड़ा किये या सड़कों का विस्तार किये जाम से छुटकारा मिलेगा. इसके अलावा पूरे […]
पटना : स्मार्ट सिटी के तहत शहर के लोगों को कई बड़ी बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिलेगा. स्मार्ट सिटी के तहत सबसे बड़ा प्लान यातायात व्यवस्था के लिए है. इसमें सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आम लोगों को बगैर सड़क चौड़ा किये या सड़कों का विस्तार किये जाम से छुटकारा मिलेगा. इसके अलावा पूरे ट्रैफिक सिस्टम को आइटी से जोड़ा जायेगा. ट्रैफिक में आॅटोमेटिक सेंसर रडार लगे होंगे. इस कारण शहर में ट्रैफिक लाइट ऑटोमेटिक काम करेगी. इस अनुसार जिस भी रोड पर जाम लगने की आशंका रहेगा, तो लाइट के सहारे पूरे ट्रैफिक को दूसरी सड़क पर मोड़ दिया जायेगा. इसके अलावा सर्विलांस कैमरे ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की ऑटोमेटिक फोटो ले लेंगे. इससे इ-चालान घर भेजने जैसी कार्रवाई होगी.
अभी क्या है स्थिति: शहर में दो पहिया और चार पहिया वाहनों की संख्या पांच लाख से अधिक है. इसके अलावा प्रतिमाह पटना जिले मेें 20 हजार से अधिक वाहन बढ़ते हैं. लेकिन सड़कों की चौड़ाई नहीं बढ़ रही है. लगभग सभी मुख्य रास्तों पर अतिक्रमण के कारण शहर का पूरा ट्रैफिक सिस्टम खराब हो जाता है. यातायात के सही तरीके से संचालन के लिये ट्रैफिक जवान भी कम हैं.
बनेगा ट्रैिफक इंटिग्रेटेड कंट्रोल व कमांड सेंटर
ट्रैफिक सिस्टम के साथ पूरे शहर के 120 किमी में कुल 15 हजार एलइडी लाइटें लगायी जानी हैं. कुल 61 जगहों पर वाइफाइ जोन बनेंगे. शहर में ट्रैफिक लाइट कंट्रोल सिस्टम रहेगा. सभी इलेक्ट्राॅनिक माध्यमों काे कंट्रोल करने के लिए इंटिग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बनेगा.
एरिया बेस डेवलपमेंट: बेहतर होंगे फुटपाथ
स्मार्ट सिटी में वाहनों की ट्रैफिक व्यवस्था के अलावा पैदल चलनेवालों की सुविधा का भी ख्याल रखा जायेगा. एरिया बेस डेपलपमेंट के तहत गांधी मैदान को केंद्र रख कर जिन 850 एकड़ क्षेत्रों को लिया गया है, उनमें सुरक्षित फुटपाथ बनाये जायेंगे.
इन योजनाओं पर होगा काम
इ-चालान घर भेजने जैसी कार्रवाई होगी
इ-रिक्शा व इ-बस की भी सुविधा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement