Advertisement
सीओ की गिरफ्तारी का विरोध किया
दानापुर. बिहार राजस्व सेवा संघ के महामंत्री डॉ नलिन विनोद पुष्पराज की अध्यक्षता में सोमवार को बेली रोड स्थित मैरेज हॉल में संघ के पदाधिकारियों की बैठक की गयी. बैठक में संघ के पदाधिकारियों ने पटना सदर के सीओ शमशीर अख्तर मजहरी का बिना प्रक्रिया पूरी किये ही तुरंत गिरफ्तारी किये जाने पर कड़ी निंदा […]
दानापुर. बिहार राजस्व सेवा संघ के महामंत्री डॉ नलिन विनोद पुष्पराज की अध्यक्षता में सोमवार को बेली रोड स्थित मैरेज हॉल में संघ के पदाधिकारियों की बैठक की गयी. बैठक में संघ के पदाधिकारियों ने पटना सदर के सीओ शमशीर अख्तर मजहरी का बिना प्रक्रिया पूरी किये ही तुरंत गिरफ्तारी किये जाने पर कड़ी निंदा करते हुए विरोध जताया. संघ ने राज्य सरकार से पटना सदर के सीओ को तत्काल रिहाई की मांग की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पटना सदर अंचल में अत्यधिक कार्य का बोझ, कर्मी की कमी आदि के बावजूद सीओ कार्य का निर्वहन कर रहे थे.
संघ के महामंत्री पुष्पराज ने राज्य सरकार से पटना सदर अंचल को दो भाग में विभक्त कर दो सीओ को पदस्थापित करने की बात कही. उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में सीओ से अतिरिक्त कार्य कराया जा रहा है. जिसमें कृषि गणना, लोक शिकायत निवारण, आरपीटीपीएस व अापदा समेत अन्य कार्यभार शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में अंचल निरीक्षक का कमी है. साथ ही राजस्व कर्मी आधा से कम रह गये हैं. उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में मात्र दस प्रतिशत अमीन कार्यरत है.
इससे स्थल व नक्शा का कार्य बाधित हो रहा है. पूरे पटना जिले में ही 23 अंचलों में मात्र तीन अमीन कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में अंचल में मात्र 40 प्रतिशत सहायक लिपिक कार्यरत हैं.
उन्होंने बताया कि अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मी, अमीन, लिपिक पद से सेवानिवृत होने के बाद पद पर बहाली नहीं होने से पद खाली पड़ हुआ है. इससे सीओ पर काम को बोझ बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि आगामी रविवार की बैठक में संघ सदस्य आगे की रणनीति पर विचार विर्मश करेंगे. बैठक में संघ संगठन सचिव निलेश कुमार श्रीवास्तव, सीओ कुमार कुंदन लाल, सीओ अरुण कुमार सिंह समेत संघ के अन्य पदाधिकारी व सीओ मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement