Advertisement
सरकारी योजना का गेहूं जब्त, चालक-खलासी फरार
ट्रैक्टर व पिकअप वैन पर लदा लगभग 225 बोरी अनाज बरामद गोदाम को सील कर दिया गया पटना सिटी : बाइपास थाना क्षेत्र के करमलीचक के पास स्थित गोदाम में शुक्रवार की शाम छापेमारी कर सरकारी योजना के गेहूं की लगभग 225 से अधिक बोरी जब्त की गयी. अनाज ट्रैक्टर व पिकअप वैन पर लदा […]
ट्रैक्टर व पिकअप वैन पर लदा लगभग 225 बोरी अनाज बरामद
गोदाम को सील कर दिया गया
पटना सिटी : बाइपास थाना क्षेत्र के करमलीचक के पास स्थित गोदाम में शुक्रवार की शाम छापेमारी कर सरकारी योजना के गेहूं की लगभग 225 से अधिक बोरी जब्त की गयी. अनाज ट्रैक्टर व पिकअप वैन पर लदा था. तौल के बाद स्पष्ट होगा कि कितना वजन है.
छापेमारी के दौरान ट्रैक्टर व पिकअप वैन के चालक फरार हो गये. सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजय चंद्र किशोर व पणन पदाधिकारी कमल किशोर मामले की तहकीकात में जुटे हैं. जब्त किये गये अनाज की कीमत खुले बाजार में पांच लाख रुपये होने का अनुमान है. सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजय चंद्र किशोर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सरकारी अनाज से भरे ट्रैक्टर व पिकअप वैन करमलीचक में स्थित प्रेम सागर के गोदाम के बाहर लगे हैं, जिन पर से अनाज गोदाम में उतारा जायेगा. सूचना के बाद टीम ने पुलिस के साथ छापेमारी की.
हालांकि, छापेमारी के समय गोदाम बंद था. इसके बाद टीम ने ट्रैक्टर व पिकअप वैन को लदे अनाज के साथ जब्त कर लिया. सहायक सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टर व पिकअप वैन पर लदे गेहूं के बोरे की गिनती करायी जा रही है. संभावना है कि गोदाम के अंदर भारी मात्र में अवैध तरीके से सरकारी अनाज का भंडारण किया गया होगा. फिलहाल गोदाम को सील कर दिया गया है. शनिवार को गोदाम खोल आगे की कार्रवाई की जायेगी.
अधिकारियों का मानना है कि कालाबाजारी के लिए यहां सरकारी अनाज को यहां लाया गया है. जब्त अनाज को सरकारी बोरियों को खोल कर दूसरे बोरों में भरने का काम किया जाता है.सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि गोदाम में पंजी व अन्य कागजात को जब्त किया जायेगा. बोरियों की गिनती के काम में पणन पदाधिकारी लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement