17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों को जल्द मिलेगा सातवां वेतनमान, आदेश जारी

पटना : राज्य के 3.57 लाख नियोजित शिक्षक और पुस्तकालय अध्यक्षों को जल्द ही सातवें वेतनमान का लाभ दिया जायेगा. वेतनमान देने का फॉर्मूला शिक्षा विभाग द्वारा तय करने के बाद आदेश जारी कर दिया गया है. नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालय अध्यक्षों को एक अप्रैल, 2017 से इसका लाभ मिल सकेगा. सभी शिक्षकों को वर्तमान […]

पटना : राज्य के 3.57 लाख नियोजित शिक्षक और पुस्तकालय अध्यक्षों को जल्द ही सातवें वेतनमान का लाभ दिया जायेगा. वेतनमान देने का फॉर्मूला शिक्षा विभाग द्वारा तय करने के बाद आदेश जारी कर दिया गया है. नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालय अध्यक्षों को एक अप्रैल, 2017 से इसका लाभ मिल सकेगा. सभी शिक्षकों को वर्तमान में मिल रहे वेतन में 2.57 गुना करने के बाद आने वाली राशि वेतन के रूप में दी जायेगी. विभाग ने इसके लिए कुल 18 स्लैब बनाये हैं. इसी के आधार पर नया मूल वेतन तय किया गया है.
जिन शिक्षकों का मूल वेतन 5200 रुपये हैं, उनका वेतन 13,370 रुपये 22,200 रुपये तक हो सकेगा. वहीं, 7200 मूल वेतन वाले शिक्षकों का मूल वेतन 18,510 से लेकर 30,690 रुपये तक दिया जायेगा. इसके अलावा 7600 मूल वेतन वाले शिक्षकों का मूल वेतन के रूप में 19,540 से 32,440 रुपये तक दिया जायेगा. इसके अलावा नियोजित शिक्षकों को चार फीसदी महंगाई भत्ता, दो सौ रुपये चिकित्सा भत्ता के अलावा आवास भत्ता के लिए पांच सौ से हजार रुपये देने की अनुशंसा की गयी है. नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतनमान का लाभ वित्त विभाग के प्रधान सचिव के अध्यक्षता में गठित कमेटी की अनुशंसा के आधार की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें