11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य रोका, प्रदर्शन

मसौढ़ी : घटिया निर्माण कार्य का आरोप लगा ग्रामीणों ने रविवार को धनरूआ प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण योजना के तहत निर्माणरत चकजोहरा-हुलासचक पथ का निर्माण कार्य मई गांव के पास रोक दिया. ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया. मई के ग्रामीण सह जिला पार्षद ओमप्रकाश अग्रवाल उर्फ बाबा, उमेश मांझी, गिरधारी रजक, उपेंद्र कुमार, […]

मसौढ़ी : घटिया निर्माण कार्य का आरोप लगा ग्रामीणों ने रविवार को धनरूआ प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण योजना के तहत निर्माणरत चकजोहरा-हुलासचक पथ का निर्माण कार्य मई गांव के पास रोक दिया. ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया.
मई के ग्रामीण सह जिला पार्षद ओमप्रकाश अग्रवाल उर्फ बाबा, उमेश मांझी, गिरधारी रजक, उपेंद्र कुमार, देवेंद्र प्रसाद, रेणु देवी, रेखा देवी व संगीता देवी समेत अन्य ग्रामीणों का आरोप था कि तीन किलोमीटर तक निर्माण बननेवाली सड़क में से 650 मीटर सड़क में संबंधित गांव के पास पीसीसी निर्माण करना है, लेकिन ठेकेदार मई गांव के पास कालीकरण कर रहा है. उनका यह भी आरोप था कि ढलाईवाला पुल के बदले ठेकेदार ने मई गांव के पास टूटा हुआ ह्यूम पाइप देकर ऊपर से भर दिया है. इधर, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि पूरी सड़क में निर्धारित 650 मीटर में होनेवाली पीसीसी ढलाई का काम चकजोहरा तक के ग्रामीणों ने ठेकेदार पर दबाव डाल कर करा लिया.
नतीजतन मई के पास पीसीसी ढलाई नहीं की जा सकी. हालांकि, ठेकेदार ने मई के पास भी पीसीसी ढलाई करा देने की बात कही है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि प्राक्कलन में पुलिया में ह्यूम पाइप देना है, लेकिन ग्रामीण आरसीसी कर पुलिया निर्माण की मांग कर रहे हैं, जो संभव नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें