13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार से गुजर रही टर्फ लाइन, शहर में मॉनसून कल तक, फिर झमाझम बारिश

पछुआ हवा ने रोकी भागलपुर में माॅनसून की चाल, रविवार को पटना का पारा पहुंचा 40.2 डिग्री पर पटना : बिहार में माॅनसून पहुंचने के बाद जहां किशनगंज, भागलपुर, पूर्णिया, फारबिसगंज के इलाकों में बारिश हो रही है. वहीं पटना में माॅनसून का इस बार भी 20 जून को दस्तक देने की संभावना है. लेकिन […]

पछुआ हवा ने रोकी भागलपुर में माॅनसून की चाल, रविवार को पटना का पारा पहुंचा 40.2 डिग्री पर
पटना : बिहार में माॅनसून पहुंचने के बाद जहां किशनगंज, भागलपुर, पूर्णिया, फारबिसगंज के इलाकों में बारिश हो रही है. वहीं पटना में माॅनसून का इस बार भी 20 जून को दस्तक देने की संभावना है. लेकिन पंजाब, यूपी, बिहार होते हुए मणिपुर, सिक्किम की ओर जाने वाली टर्फ लाइन अभी बिहार के ऊपर है. ऐसे में रविवार की देर रात से सोेमवार की दोपहर तक पटना में बारिश होने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सेन गुप्ता ने बताया कि रडार के मुताबिक मॉनसून भागलपुर में फंसा है. रविवार को अचानक से चली पछुआ हवा ने माॅनसून की लय को तोड़ दिया है. इस कारण पटना का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री, गया का अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री व भागलपुर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहा. वहीं मुजफ्फरपुर, पूर्णिया व किशनगंज में बारिश होने से अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री तक गिरावट दर्ज की गयी है.
ऊमस भरी गरमी से परेशान रहे लोग
माॅनसून का इंतजार पटना के लोग बेसब्री से कर रहे हैं, लेकिन माॅनसून आने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दो-तीन दिनों से पटना व गया के लोग ऊमस भरी गरमी से परेशान हैं. शनिवार की रात में ऊमस इतनी ज्यादा थी कि कूलर व पंखा के बावजूद गरमी से राहत नहीं मिली. वहीं, रविवार की सुबह से ही पछुआ हवा चलने लगी, जिससे गरमी काफी बढ़ गयी. रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री रहा. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो अभी पटना के लोगों को दो दिनों तक गरमी से राहत नहीं मिलेगी. लेकिन, टर्फ लाइन गुजरने के कारण से पटना में बारिश हो सकती है.
पटना में मॉनसून कब
2016 20 जून
2015 22 जून
2014 18 जून
2013 15 जून
2012 19 जून
2011 17 जून

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें