Advertisement
पीजी की सीटें कैसे बढ़ेंगी यहां तो इंफ्रास्ट्रक्चर ही नहीं
पटना : पीएमसीएच में पीजी की सीटें बढ़ने में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी सामने आ रही है. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने कॉलेज की बुनियादी संरचनाओं को लेकर कई सवाल खड़े किये हैं. एमसीआइ की टीम ने पत्रकारों से बात नहीं की, यहां तक की कैमरे से भी बचते रहे, लेकिन आखिरकार बुनियादी संरचनाओं […]
पटना : पीएमसीएच में पीजी की सीटें बढ़ने में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी सामने आ रही है. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने कॉलेज की बुनियादी संरचनाओं को लेकर कई सवाल खड़े किये हैं. एमसीआइ की टीम ने पत्रकारों से बात नहीं की, यहां तक की कैमरे से भी बचते रहे, लेकिन आखिरकार बुनियादी संरचनाओं को लेकर अपनी असंतुष्टि अंदरखाने जता ही दी.
बुधवार को दिन भर पैथोलॉजिकल विभाग का निरीक्षण किया गया. एक सदस्यीय टीम ने प्राचार्य कार्यालय के ठीक सामने स्थित माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट और उसके बाद राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक के पैथोलॉजिकल विभाग में जाकर आधारभूत संरचनाओं को देखा.
नाम नहीं छापने की शर्त पर एक विभागीय अधिकारी ने कहा कि पैथोलाॅजिकल जांच पढ़ाई का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और एक बेहतर विभाग बहुत जरूरी है. पटना मेडिकल कॉलेज में इसकी कमी है. एमसीआइ के अधिकारी ने इस पर असंतुष्टि जताते हुए कहा कि कैसे हम और सीटों की इजाजत दे दें?
निरीक्षण के कारण पीएमसीएच में दिन भर अफरा-तफरी की स्थिति रही. सुबह में टीम ने प्राचार्य और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद माइक्रोबायोलॉजी में चले गये. वहां दो घंटे तक गहन जांच करने के बाद राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक के पैथोलॉजिकल केंद्र में कर्मचारियों से पूछताछ की और जाना कि यहां किस प्रकार की जांच होती है. मेडिकल स्टूडेंट यहां पर जब आते हैं, तो उन्हें कितनी सुविधाएं मिल पाती है? पूछताछ के दौरान कर्मियों में कई सवालों के जवाब को लेकर ऊहापोह की स्थिति देखने को मिली. वे स्पष्ट जवाब नहीं दे सके
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement